यूक्रेन ने रूस को फिर दिया झटका, तबाह किया सबसे खतरनाक जासूसी विमान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia- Ukraine War: बीते रविवार को यूक्रेन ने रूस पर बड़ा ड्रोन हमला किया. इस हमले में रूस के कई एयरबेस तबाह हो गए. अब एक बार फिर यूक्रेन ने हमला कर रूस के सबसे खतरनाक जासूसी विमान ए-50 को तबाह कर दिया है. न्यूजवीक ने सैटेलाइट इमेज के माध्‍यम से बताया है कि रूस का ए-50 विमान मॉस्को के पास ढेर हो गया है. पत्रिका ने इसके जले हुए मलबे की तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के आने के बाद कहा जा रहा है कि जंग में पुतिन का वक्त ही खराब चल रहा है.

ए-50 विमान के ढेर होने के मायने

रणनीतिक दृष्टिकोण से इस जासूसी विमान को काफी महत्‍वपूर्ण माना जाता है. यह विमान छोटी और ऊंची मिसाइल हमले के बारे में जानकारी इकट्ठा करता है और कमांड को बताता है. रूस की सेना में इसकी संख्या बहुत ही कम है, जिसके वजह से इसे एक तगड़ा झटका माना जा रहा है. बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, यह बहुत ही हल्का विमान है और हवा में उड़ान भरने में माहिर है. A -50 विमान 400 मील की दूरी के साथ 150 से अधिक लक्ष्य को ट्रैक कर सकता है. 1978 में रूस ने इस विमान को बनाना शुरू किया था. पहली बार 1985 में इसे बेड़े में शामिल किया गया.

यूक्रेन के स्ट्राइक से रूस बेदम

यूक्रेन ने रूस के 40 विमान को मार गिराया है. इसके साथ ही क्रीमिया ब्रिज को भी विस्फोट से उड़ा दिया है. कहा जा रहा है कि यूक्रेन के इस हमले से रूस का करीब 59 अरब रुपए का नुकसान हुआ है. पहली बार यूक्रेन ने रूस का इतना बड़ा नुकसान एक साथ पहुंचाया है. वहीं, रूस ने अब तक यूक्रेन पर पलटवार नहीं किया है. कहा जा रहा है कि अब रूसी पलटवार यदि होता है तो यह बड़े जंग में तब्दील हो सकता है. यूक्रेन के साथ ही ब्रिटेन, जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों ने भी जंग को लेकर अपनी तैयारियां दुरुस्त कर ली है.

ये भी पढ़ें :- दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति चुनाव में ली जे-म्युंग की जीत, PM मोदी ने दी बधाई

 

 

 

 

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version