Russia-Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन हमले का आरोप पूरी तरह झूठा है. इसका मक़सद शांति वार्ताओं को पटरी से उतारना है. ज़ेलेंस्की ने रूस के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा कि यूक्रेन शांति चाहता है लेकिन रूस जानबूझकर तनाव बढ़ा रहा है. उधर, पुतिन इस दुस्साहस से बुरी तरह बौखला गए हैं. रूस ने इसे सीधे तौर पर अपने राष्ट्रपति की हत्या की साजिश करार दिया है.
ड्रोन हमले की कोशिश से डोनाल्ड ट्रंप नाराज
दूसरी ओर पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन हमले की कोशिश से डोनाल्ड ट्रंप नाराज हैं. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने रात के दौरान 91 लंबी दूरी के मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) का इस्तेमाल करते हुए नोवगोरोद क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति पुतिन के आवास को निशाना बनाया. रूस का कहना है कि इस कथित हमले के बाद वह शांति वार्ता को लेकर अपने रुख की समीक्षा करेगा. हालांकि रूस की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कथित हमले के समय राष्ट्रपति पुतिन उस आवास पर मौजूद थे या नहीं?
अब कीव पर बड़ी जवाबी कार्रवाई की तैयारी
उधर, जानकारी मिल रही है कि इस हमले से भड़का रूस अब कीव पर बड़ी जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है. जेलेंस्की के अनुसार रूस खुद कीव पर हमले का बहाना खोज रहा है. ज़ेलेंस्की ने इन आरोपों को रूस का जाना-पहचाना झूठ बताते हुए कहा कि ऐसे दावे क्रेमलिन द्वारा यूक्रेन पर हमले जारी रखने के लिए बहाने के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं. इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्रीय हालात को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ गई है. पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन हमले की कोशिश से डोनाल्ड ट्रंप नाराज हैं.
ऐसी कार्रवाई की कल्पना भी नहीं कर सकते
रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा कि ट्रंप ने इस घटना को पागलपन भरा कदम बताया. ट्रंप ने कहा कि वह ऐसी कार्रवाई की कल्पना भी नहीं कर सकते. उशाकोव के मुताबिक इस घटना का असर अमेरिका के यूक्रेन नीति दृष्टिकोण पर पड़ेगा. ट्रंप ने कहा कि अब जेलेंस्की के साथ काम करने के तरीके पर पुनर्विचार होगा. उन्होंने पुतिन को बताया कि यूक्रेन को संघर्ष विराम नहीं, व्यापक समझौते पर ध्यान देने की सलाह दी गई है. ट्रंप ने यह भी कहा कि भगवान का शुक्र है कि जेलेंस्की को टोमहॉक मिसाइलें नहीं दी गईं.
इसे भी पढ़ें. अल्मोड़ा में हादसाः खाई में गिरी बस, कम से कम सात लोगों की मौत, कई घायल

