UN chief on India Pakostan Floods: भारत और पाकिस्तान में हाल में आई अचानक बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया. पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान में तो अभी भी लोग बाढ़ की समस्या से जूझ रहे है. हाल ही सामने आए आकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से अबतक 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल हुए है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने दोनों देशों में बाढ़ से हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान में बाढ़ के चलते गई जानों और पीडित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही आपदा प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की.
संयुक्त राष्ट्र की टीम जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार
महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि ‘‘संयुक्त राष्ट्र की टीम जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.’’ भारत और पाकिस्तान में बाढ़ में कथित तौर पर सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और कई अब भी लापता हैं.
इसे भी पढें:-इतिहास के सबसे घातक मानसूनी बारिश से जूझ रहा पाकिस्तान, अब तक 657 लोगों की मौत, हजारों घायल