संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारत-पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़ से हुई मौतों पर व्यक्त किया दुख

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UN chief on India Pakostan Floods: भारत और पाकिस्तान में हाल में आई अचानक बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया. पड़ोसी मूल्‍क पाकिस्‍तान में तो अभी भी लोग बाढ़ की समस्‍या से जूझ रहे है. हाल ही सामने आए आकड़ों के मुताबिक, पाकिस्‍तान में बाढ़ की वजह से अबतक 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल हुए है. ऐसे में संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव ने दोनों देशों में बाढ़ से हुई मौतों पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्‍तान में बाढ़ के चलते गई जानों और पीडित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही आपदा प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की.

संयुक्त राष्ट्र की टीम जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि ‘‘संयुक्त राष्ट्र की टीम जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.’’ भारत और पाकिस्तान में बाढ़ में कथित तौर पर सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और कई अब भी लापता हैं.

इसे भी पढें:-इतिहास के सबसे घातक मानसूनी बारिश से जूझ रहा पाकिस्‍तान, अब तक 657 लोगों की मौत, हजारों घायल

Latest News

शुरू होने वाली है डॉलर की उल्‍टी गिनती? रूस-चीन ने स्‍थानिय मुद्राओं में शुरू किया व्‍यापार, जानिए क्‍या है BRICS देशों का प्‍लान

America Trade Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपनाई गई टैरिफ नीति ने ब्रिक्स समूह के भीतर एक...

More Articles Like This

Exit mobile version