संयुक्त राष्ट्र महासचिव Antonio Guterres ने सीरिया के तटीय इलाकों में बढ़ती हिंसा पर जताई चिंता

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने सीरिया के तटीय इलाकों में बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता जताई है, जहां बड़े पैमाने पर हत्याएं हुई हैं, जिनमें एक संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी भी शामिल था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि महासचिव ने सीरियाई लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, जो अपने प्रियजनों को खो चुके हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. सभी पक्षों से गुटेरेस ने अपील की है कि वे आम नागरिकों की सुरक्षा करें और हिंसा भड़काने वाली बयानबाजी व कार्रवाइयों को रोकें.
सीरिया में 14 वर्षों से जारी संघर्ष के बीच उन्होंने समुदायों के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की है. प्रवक्ता ने कहा, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने रक्तपात को तुरंत रोकने और हिंसा करने वालों को सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा, सीरिया के लोगों की चिंताओं को गंभीरता से सुना जाना चाहिए. दुजारिक ने आगे कहा, महासचिव ने कार्यवाहक अधिकारियों द्वारा एक जांच समिति और नागरिक शांति बनाए रखने के लिए एक समिति की घोषणा का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि सीरिया में स्थायी शांति के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी न्याय प्रक्रिया और सुलह अत्यंत आवश्यक हैं. सीरिया के लटाकिया और टार्टूस प्रांतों में बड़े पैमाने पर हत्याओं और झड़पों की खबरों के बीच यह बयान आया है.
यहां सुरक्षा बल पूर्व सरकार के बचे हुए संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इन तत्वों ने गुरुवार कोलटाकिया में कई हमले किए, जिनमें 16 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई. सरकार ने इन हमलों को पहले से सुनियोजित बताया है. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, रविवार तक जारी झड़पों में 1,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 830 नागरिक हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता दुजारिक ने बताया कि हिंसा के कारण आम नागरिकों और बुनियादी ढांचे पर गंभीर प्रभाव पड़ा है. रविवार तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी थी, जिनमें महिलाएं, बच्चे और चिकित्सा कर्मी शामिल हैं.
हजारों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं, और कई लोग लेबनान चले गए हैं. उन्होंने कहा कि लटाकिया प्रांत में बिजली कटौती के कारण जल आपूर्ति बाधित हुई है. लटाकिया और टार्टूस में रविवार और सोमवार को स्कूल बंद रहे. हिंसा के चलते होम्स-लटाकिया राजमार्ग बंद है, जिससे मानवीय सहायता पहुंचाने में दिक्कत हो रही है. इलाके के छह प्रमुख अस्पताल और कई एंबुलेंस बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. अन्य चिकित्सा केंद्रों को तुरंत दवाइयों और सहायता की जरूरत है. गुटेरेस ने झूठी सूचनाओं के प्रसार और बढ़ते तनाव को देखते हुए स्वतंत्र मीडिया और मानवाधिकार संगठनों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया है, ताकि हालात की पारदर्शी जांच हो सके.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत गीयर पेडरसन ने सोमवार को सुरक्षा परिषद को स्थिति की जानकारी दी और कहा कि वह सीरिया में एक समावेशी और सीरियाई नेतृत्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए तैयार हैं. संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक एडम अब्देलमूला और रामनाथन बालाकृष्णन ने सभी पक्षों से अपील की कि वे लोगों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा करें और मानवीय सहायता की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने सभी हत्याओं और अन्य उल्लंघनों की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोषियों को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए.
Latest News

Earthquake In Pakistan: भूकंप के झटकों से कांपी पाकिस्तान की धरती, जाने कितनी रही तिव्रता

Earthquake In Pakistan:  भूकंप के झटकों से पाकिस्तान की धरती कांप उठी. शनिवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर...

More Articles Like This

Exit mobile version