ग्रीनलैंड पर ट्रंप की धमकी-‘US का समर्थन न करने वाले देशों पर लगा सकते हैं टैरिफ!, नहीं होगा कोई समझौता’

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड को लेकर दुनिया भर के देशों को धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि जो देश ग्रीनलैंड को अमेरिका के नियंत्रण में लाने की उनकी योजना का समर्थन नहीं करेंगे, उन पर टैरिफ लगाया जा सकता है. इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा. व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड बेहद जरूरी है. इससे पहले उन्होंने इस मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए शुल्क लगाने की बात नहीं कही थी.

ट्रंप से डेनमार्क के साथ तनाव कम करने का अनुरोध

दरअसल, अमेरिकी संसद के द्विदलीय प्रतिधिनमंडल ने ट्रंप से डेनमार्क के साथ तनाव कम करने का अनुरोध किया है, जिसके बाद ट्रंप ने यह बात कही. दूसरी ओर ग्रीनलैंड और डेनमार्क ने साफ कर दिया है कि यह द्वीप बिक्री के लिए नहीं है. डेनमार्क के समर्थन में कई प्रमुख यूरोपीय देश भी सामने आए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर देश ग्रीनलैंड के मसले पर अमेरिका का साथ नहीं देते हैं तो वे आर्थिक दबाव बनाने से पीछे नहीं हटेंगे. उनका कहना है कि ग्रीनलैंड की भौगोलिक स्थिति आर्कटिक क्षेत्र में रणनीतिक रूप से बेहद अहम है.

रूस और चीन के प्रभाव से बचाने में सक्षम नहीं

ट्रंप के मुताबिक अगर अमेरिका ने यहां अपनी मौजूदगी मजबूत नहीं की तो रूस और चीन जैसे देश इस इलाके में प्रभाव बढ़ा सकते हैं, जो अमेरिका के लिए खतरा बन सकता है. ट्रंप लगातार यह दावा करते रहे हैं कि डेनमार्क ग्रीनलैंड को रूस और चीन के प्रभाव से बचाने में सक्षम नहीं है. उनका मानना है कि आर्कटिक क्षेत्र में भविष्य की वैश्विक राजनीति और सुरक्षा संतुलन तय होगा. इसी वजह से वे ग्रीनलैंड को अमेरिका की सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा मानते हैं और इसे हासिल करना जरूरी बताते हैं.

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप का आक्रामक रुख

नाटो सहयोगी देशों का कहना है कि इस तरह की धमकियां और दबाव सहयोगियों के बीच भरोसे को कमजोर करते हैं. उनका मानना है कि सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को आपसी बातचीत और सहयोग से सुलझाया जाना चाहिए न कि आर्थिक दबाव या धमकियों के जरिए. कुल मिलाकर ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप का आक्रामक रुख वैश्विक राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे रहा है, जहां राष्ट्रीय सुरक्षाए कूटनीति और आर्थिक दबाव तीनों एक साथ टकराते नजर आ रहे हैं.

ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण के अलावा कुछ भी स्वीकार्य नहीं

ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण के अलावा कुछ भी स्वीकार्य नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अपने कार्यालय व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने औषधियों के मामले में यूरोपीय देशों को किस तरह धमकाया था. उन्होंने कहा कि मैं ग्रीनलैंड के लिए भी ऐसा कर सकता हूं. मैं ग्रीनलैंड के मामले पर समर्थन न देने वाले देशों पर शुल्क लगा सकता हूं. हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड की जरूरत है. इसलिए मैं ऐसा कर सकता हूं.

इसे भी पढ़ें. ग्रीनलैंड विवाद के बीच स्विट्जरलैंड जाएंगे ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति की वजह से NATO में भी पड़ रही दरार?

More Articles Like This

Exit mobile version