अमेरिका में भारी बर्फबारी, शुन्‍य से नीचे तापमान.., रद्द हुई 1100 उड़ान और 4000 फ्लाइट्स कैंसिल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Air travel: अमेरिकी एयरलाइंस ने क्रिसमस जैसे बड़े त्योहार होने के बाद भी शुक्रवार को 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं. दरअसल, अमेरिका के कई हिस्‍सों में भीषण तूफान की चेतावनी और भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया. ऐसे में देश के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क में रातभर में 10 इंच तक बर्फबारी होने की संभावना है, जिसके वजह से तापमान के शून्य से नीचे गिरने के आसार है.

न्यूयॉर्क में सबसे बुरा हाल

फ्लाइट अवेयर वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे तक करीब 1,191 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 3,974 उड़ानों में देरी हुई. इस दौरान सबसे बुरा हाल न्यूयॉर्क के 3 प्रमुख एयरपोर्ट लागार्डिया (LaGuardia), जेएफके (JFK) और नेशार्क (Newark) पर देखने को मिला, जहां सबसे ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा तूफान का केंद्र

इसके अलावा, बोस्टन और डेट्रायट के हवाई अड्डों पर भी यात्रियों को भारी मुसीबतों से रू-ब-रू होना पड़ा है. राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने ऊपरी ग्रेट लेक्स इलाके में बर्फबारी की भविष्यवाणी की है और तूफान का केंद्र उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में अमेरिका में छुट्टियों से लौट रहे यात्रियों के लिए सड़क की खतरनाक स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

अमेरिकी एयरलाइंस ने जारी की चेतावनी

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि शीतकालीन तूफान की चेतावनी जारी कर दी गई है और शहर के कर्मचारियों को सड़कों से बर्फ हटाने के लिए तैनात किया गया है. वहीं, अमेरिकी एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह दी. उनका कहना है कि यात्री फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर आने से पहले स्टेटस जरूर चेक कर लें. NWS ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि ग्रेट लेक्स से लेकर न्यू इंग्लैंड तक हालात बेहद खतरनाक हो गए हैं.

बता दें कि फ्लाइट अवेयर के मिजरी मैप पर अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के अलावा शिकागो के एयरपोर्ट सबसे ऊपर थे, जो उड़ान में देरी और रद्द होने की स्थिति को दर्शाते हैं. वेबसाइट के अनुसार नेशनल वेदर सर्विस (NWS) की ओर से जारी की गई चेतावनी के बाद न्यूयॉर्क क्षेत्र के हवाई अड्डों पर करीब 785 उड़ानें रद्द की गई हैं.

ये भी पढ़ें:-भारत-अमेरिका के रिश्तों पर चीन की नजर, बीजिंग ने वाशिंगटन से की सहयोग की अपील

Latest News

‘खालिस्तानियों की ऑस्ट्रेलिया में भी दस्तक!’, भारतीयों को बना रहे निशाना, खुफिया एजेंसियों ने किया एलर्ट!

New Delhi: कनाडा और ब्रिटेन में हाल के महीनों में सख्ती और कूटनीतिक दबाव बढ़ने के बाद खालिस्तानी नेटवर्क...

More Articles Like This

Exit mobile version