Washington: अमेरिका ने नशे से जुड़े आतंकवाद को संयुक्त रूप से समथर्न देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. अमेरिका के राष्ट्रीय ड्रग नियंत्रण नीति कार्यालय की निदेशक सारा कार्टर ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और नशे से जुड़े आतंकवाद को खत्म करने को लेकर समान सोच है.
सहयोग को मजबूत करने के लिए संयुक्त तंत्र शुरू
दरअसल, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत ने ड्रग तस्करी और नार्को-टेररिज्म के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने के लिए एक नया संयुक्त तंत्र शुरू किया है. अधिकारियों के मुताबिक इसका उद्देश्य दोनों देशों की सुरक्षा और समाज को सुरक्षित बनाना है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक यूएस-इंडिया ड्रग पॉलिसी एग्जीक्यूटिव वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक 20 से 21 जनवरी तक वाशिंगटन में हुई थी.
अमेरिका-भारत सुरक्षा सहयोग का बढ़ा दायरा
इस बैठक की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रीय ड्रग नियंत्रण नीति कार्यालय की निदेशक सारा कार्टर ने संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. यह पहल ऐसे समय में की गई है, जब दुनिया भर की सरकारें कृत्रिम नशों और रसायनों के दुरुपयोग से बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रही हैं. पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका-भारत सुरक्षा सहयोग का दायरा बढ़ा है, जिसमें आतंकवाद विरोधी कदम और कानून व्यवस्था से जुड़ा समन्वय भी शामिल है.
नशे का संकट अब राष्ट्रीय सुरक्षा का एक बड़ा मुद्दा
सारा कार्टर ने कहा कि नशे का संकट अब राष्ट्रीय सुरक्षा का एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. यह नया कार्य समूह दोनों देशों की साझेदारी का उपयोग कर परिवारों की सुरक्षा करेगा और साथ ही वैध उद्योगों को भी सहयोग देगा. अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने कहा कि भारत नशीले पदार्थों की तस्करी से होने वाले खतरे को रोकने को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.
कानूनी फार्मास्युटिकल गतिविधि भी शामिल
उन्होंने कहा कि इसमें अवैध ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रीकर्सर केमिकल्स के डायवर्जन से निपटना भी शामिल है. क्वात्रा ने कहा कि भारत मजबूत प्रवर्तन और वैध व्यापार को सुविधाजनक बनाने के बीच संतुलन बनाने पर काम कर रहा है, जिसमें कानूनी फार्मास्युटिकल गतिविधि भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें. Pariksha Pe Charcha: छात्रों के साथ PM Modi ने किया संवाद, दिए सवालों के जवाब