3 महीने में 8 टॉप कमांडर ने दिया इस्तीफा… क्यों नौकरी छोड़ रहे अमेरिकी सेना के अधिकारी?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Army: वेनेजुएला में ऑपरेशन के बीच अमेरिकी सेना के एक और बड़े अधिकारी ने इस्‍तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी कमान के प्रमुख नौसेना एडमिरल एल्विन होल्सी ने अपना पद छोड़ दिया है. बता दें कि होल्‍सी का कार्यकाल साल 2027 तक था, लेकिन रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ तनाव के कारण उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है.

रिपोर्ट के अनुसार, होल्सी के पास वेनेजुएला बॉर्डर पर जहाजों की निगरानी का जिम्मा था. हालांकि होल्सी वेनेजुएला पर अटैक नहीं करना चाहते थे, लेकिन अमेरिकी सरकार यहां पर बड़े ऑपरेशन चलाने की तैयारी में है.

3 महीने में 8 टॉप कमांडर का इस्तीफा

बता दें कि अमेरिका में ट्रंप के सत्‍ता में आने के बाद से ही सेना के उच्च अधिकारियों का इस्तीफा जारी है. पिछले 3 महीने में टॉप कमांडर स्तर के 8 अधिकारियों का इस्तीफा हुआ है. इनमें जॉइंट चीफ जनरल चार्ल्स “सीक्यू” ब्राउन जूनियर, एनएसए जनरल टीम हॉग, नौसेना संचालन प्रमुख एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी, तटरक्षक कमांडेंट एडमिरल लिंडा फगन, रक्षा नवाचार इकाई के प्रमुख डग बेक शामिल है.

सेना से दूर हो जाएं ये लोग

खास बात ये है कि अमेरिका के सभी अधिकारियों का इस्तीफा सरकार से टकराव के कारण ही हुआ है. दरअसल, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ ने सेना के एक कार्यक्रम में बयान दिया. जिसमें कहा गया था कि जो लड़ नहीं पाएंगे, जो जंग के लिए तैयार नहीं हैं, वो सेना से दूर हट जाएं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ इस्तीफे भले टकराव की वजह से हो, लेकिन अधिकांश लोगों पर इसलिए प्रेशर बनाया गया, जिससे ट्रंप के पुराने लोगों को सेट किया जा सके. डोनाल्ड ट्रंप 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं.

यह अमेरिकी सरकार के लिए नुकसान क्यों?

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है अमेरिकी सेना में अनुभव की कमी देखने को मिल रही है, जितने टॉप कमांडर पद छोड़ कर गए हैं, उनकी जगह नए लोगों को भर्ती किया गया है. उनके पास पुराने कमांडर इतना अनुभव नहीं है. हालांकि इस मुश्किल दौर में अनुभव बहुत जरूरी है, वो भी अमेरिका जैसे सुपरपावर देश के लिए. लेकिन नए लोगों के आने से सेना पर सरकार का दखल और ज्यादा बढ़ेगा. इससे आने वाले वक्त में मागा अभियान को भी झटका लग सकता है.

इसे भी पढें:-ट्रंप के लिए हमास बना सिरदर्द! कनाडा-अमेरिका के एयरपोर्ट हुए हैक, स्क्रीन पर चलाए धमकी भरे वीडियो

Latest News

विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित सिंगबोंगा मैराथन में 944 बच्चों ने लिया हिस्सा

विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा विगत 37 वर्षों से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान स्वतंत्रता सेनानी...

More Articles Like This

Exit mobile version