ईरान से टेंशन के बीच अमेरिका ने इस देश से किया परमाणु समझौता, ट्रंप ने खामेनेई को दिया संदेश?

US-Bahrain : ईरान से तनाव के बीच अमेरिका और बहरीन ने शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा में सहयोग के लिए एक अहम समझौता किया है. इस समझौते को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जयानी ने साइन किए. बता दें कि इस समझौते का नाम सिविल न्यूक्लियर कोऑपरेशन मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (NCMOU) है और इसका मकसद परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल में एक-दूसरे का साथ देना है

नया समझौता रिश्‍तों को बनाएगा मजबूत

यह दोनों देश सुरक्षा ऊर्जा और व्‍यापार के क्षेत्र में एक-दूसरे के करीबी साझेदार हैं. ऐसे में दोनों के बीच यह नया समझौता रिश्तों को और भी मजबूत बनाएगा. जानकारी के मुताबिक इस समझौते में परमाणु सुरक्षा, तकनीक का सुरक्षित इस्तेमाल और परमाणु हथियारों के फैलाव को रोकने जैसे पहलुओं पर खास ध्यान दिया गया है.

ट्रेनिंग में मदद करेगा अमेरिका

दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते के तहत वॉशिंगटन, मनामा को न्यूक्लियर रिसर्च, टेक्नोलॉजी, सुरक्षा मानकों और विशेषज्ञ ट्रेनिंग में सहयोग देगा. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार साल 2060 तक बहरीन ने खुद को कार्बन न्यूट्रल बनाने का जो लक्ष्य रखा है, यह डील उस दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

कम खर्चीले होते हैं ये स्‍मॉल मॉड्यूलर रिएक्‍टर्स

स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स (SMRs) बहरीन जैसे छोटे देश के लिए बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. बता दें कि ये रिएक्टर कम जगह के साथ कम खर्चीले होते हैं और ऑपरेशन में आसान हैं. इसके साथ ही यह तकनीक और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा. इसके अलावा एक 800 किलोमीटर लंबी सबमरीन फाइबर ऑप्टिक केबल परियोजना की भी योजना है, जो बहरीन को सऊदी अरब, कुवैत और इराक से जोड़ेगी.

बहरीन-अमेरिका के रिश्ते हो रहे हैं मजबूत

जानकारी देते हुए बता दें कि बहरीन और अमेरिका के रिश्ते सिर्फ ऊर्जा तक सीमित नहीं हैं. बल्कि अमेरिका के नौसेना की Fifth Fleet का मुख्यालय भी बहरीन में ही स्थित है. बता दें कि इन दोनों देशों के बीच पहले से ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट और अब्राहम अकॉर्ड्स जैसे कई समझौते लागू हैं. इसके साथ ही यह न्यूक्लियर डील इन रणनीतिक रिश्तों को और मजबूती देने का काम करेगी.

 इसे भी पढ़ें :- टैरिफ को लेकर बढ़ी पाकिस्तान की चिंता, शहबाज शरीफ के मंत्री औरंगजेब पहुंचे अमेरिका

More Articles Like This

Exit mobile version