अमेरिका ने कनाडा के साथ खत्‍म की सारी वार्ताएं, आखिर किस बात से है ट्रंप की नाराजगी?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-Canada Trade: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ ‘‘सभी व्यापार वार्ताएं’’ खत्म करने का ऐलान किया है. दरअसल, कनाडा के एक प्रांत द्वारा प्रायोजित एक टीवी विज्ञापन में अमेरिकी टैरिफ की आलोचना करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से नाराज ट्रंप ने कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं खत्म कर रहे हैं.

हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप की इस घोषणा के बाद प्रांत के नेता ने विज्ञापन हटाने का फैसला किया है.  ट्रंप के सोशल मीडिया पर गुरुवार रात को साझा किए गए पोस्ट के बाद से अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है.

दूसरे देशों के निर्यात को दोगुना करने की योजना बना रहा है कनाडा

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा है कि अमेरिका के मौजूदा राष्‍ट्रपति टैरिफ से उत्पन्न खतरे के कारण वो अमेरिका के अलावा अन्य देशों में अपने देश के निर्यात को दोगुना करने की योजना बना रहे हैं. वहीं, व्‍हाइट हाउस के अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप की प्रतिक्रिया व्यापार वार्ता में कनाडा की रणनीति को लेकर प्रशासन की लंबे समय से बरकरार हताशा का परिणाम है. हालांकि बाद में ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि विज्ञापन को हटा दिया जाएगा.  उनके प्रांत ने इस विज्ञापन को प्रायोजित किया था.

कनाडा ने धोखे से तैयार किया विज्ञापन

फोर्ड के मुताबिक,प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से बातचीत के बाद उन्होंने सोमवार से विज्ञापन हटाने का फैसला किया है, जिससे व्यापार वार्ता फिर से शुरू हो सके. फोर्ड का कहना है कि उन्‍होंने अपना लक्ष्‍य हासिल कर लिया है और अमेरिकी दर्शकों तक उच्चतम स्तर पर पहुंच बना ली है.  वहीं, इससे पहले ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि ”रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने अभी कहा कि कनाडा ने धोखाधड़ी से एक विज्ञापन तैयार किया है, जिसमें रोनाल्ड रीगन टैरिफ के बारे में नकारात्मक बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये फर्जी है.”

ट्रंप ने कनाडा के व्यवहार को बताया बुरा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने पोस्‍ट में लिखा कि ”ये विज्ञापन 75,000 अमेरिकी डॉलर का था.  उन्होंने ऐसा केवल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट और अन्य अदालतों के फैसलों में दखलअंदाजी करने के लिए किया.” उन्होंने कहा कि ”टैरिफ अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम हैं. कनाडा के इस बुरे व्यवहार के कारण उसके साथ सभी व्यापारिक वार्ताएं समाप्त की जाती हैं.”

इसे भी पढें:-HAL के पहले एचटीटी-40 ट्रेनर विमान ने आसमान में भरी उड़ान, अगली पीढ़ी के वायु योद्धाओं को करेगा प्रशिक्षित

Latest News

भारत एक्सप्रेस परिवार में शोक: CMD उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का निधन, 27 अक्टूबर को होगा अंतिम संस्कार

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का शनिवार को दिल...

More Articles Like This

Exit mobile version