US Embassy in India: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने में जुटें हुए है. इसी बीच भारत में अमेरिकी दूतावास ने अमेरिका जाने वाले लोगों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हमला, चोरी या सेंधमारी करने पर व्यक्ति का वीजा रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही उन्हें दोबारा कभी अमेरिका में प्रवेश भी नहीं करने दिया जाएगा.
कानून और व्यवस्था को महत्व देता है अमेरिका
अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने एक पोस्ट के जरिए ये चेतावनी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हमला, चोरी या सेंधमारी करने से न केवल आपको कानूनी समस्याएं होंगी बल्कि इससे आपका वीजा रद्द भी हो सकता है. इतना ही नहीं ऐसा करने पर आप भविष्य में भी अमेरिकी वीजा के लिए अयोग्य भी हो सकते हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका कानून और व्यवस्था को महत्व देता है और विदेशी आगंतुकों से सभी अमेरिकी कानूनों का पालन करने की अपेक्षा करता है.
1,42,000 लोगों को भेजा जा चुका है स्वदेश
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय के अनुसार, 20 जनवरी से 29 अप्रैल के बीच 1,42,000 लोगों को अमेरिका से बाहर निकाला गया है. दरअसल, अमेरिका में चोरी के लिए जुर्माने और जेल दोनों तरह की सजा का प्रावधान है. अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, यदि किसी चुराए गए सामान का मूल्य 300 अमेरिकी डॉलर से कम है, तो आरोपी व्यक्ति पर श्रेणी ‘ए’ का अपराध लगाया जाएगा, जिसके लिए जुर्माना (2,500 अमेरिकी डॉलर तक) और कारावास (एक वर्ष तक) हो सकता है.
वहीं यदि चोरी की गई वस्तु का मूल्य 300 अमेरिकी डॉलर से अधिक है, तो व्यक्ति पर श्रेणी ‘4’ का अपराध लगाया जाएगा, जिसके लिए जुर्माना (25,000 अमेरिकी डॉलर तक) और कारावास (1 से 3 वर्ष तक) हो सकता है.
इसे भी पढें:-डोनाल्ड ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में की बहरीन के युवराज से मुलाकात, कतर के पीएम के साथ किया भोज