लंदन में हाई अलर्ट, अमेरिकी दूतावास के पास संदिग्धं पैकेट में धमाका! मचा हंड़कंप

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Embassy: लंदन के नाइन एल्म्स में शुक्रवार को अमेरिकी दूतावास के पास एक नियंत्रित विस्फोट किया गया था, जिसकी पुष्टि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने की है. उन्‍होंने बताया‍ कि यह घटना उस वक्‍त हुई जब इलाके में एक संदिग्ध पैकेज मिलने की सूचना मिली थी. हालांकि इस घटना के बाद गैटविक एयरपोर्ट को खाली करवा दिया गया है.

वहीं, लंदन में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों को लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर एक संदिग्ध पैकेज मिला, जिसकी जांच की जा रही है. इस दौरान मौके पर मेट्रोपॉलिटन पुलिस भी मौजूद है. साथ ही सावधानी के तौर पर पोंटन रोड को बंद कर दिया गया है.

पश्चिमी हिस्से की सड़क बंद

रिपोर्ट की मानें, तो इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन सावधानी के तौर पर दूतावास के पश्चिमी हिस्से की एक सड़क बंद कर दी गई है. वहीं, लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस सर्विस ने बताया कि वह घटना की जांच जारी रखेंगे.

यूएस दूतावास ने 22  नवंबर के लिए सभी अपॉइंटमेंट्स किए रद्द

वहीं सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी करते हुए अमेरिकी दूतावास ने कहा कि दूतावास सामान्य व्यावसायिक संचालन पर वापस आ गया है, सिवाय इसके कि 22 नवंबर के लिए सभी सार्वजनिक अपॉइंटमेंट्स (वीज़ा अपॉइंटमेंट्स, पासपोर्ट अपॉइंटमेंट्स और अन्य अमेरिकी नागरिक सेवाएं) रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में आवेदकों को पुनर्निर्धारित करने के लिए ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जाएगा. साथ ही स्थानीय अधिकारियों ने दूतावास के बाहर एक संदिग्ध पैकेज की जांच की और उसे हटा दिया.”

अमेरिकी दूतावास ने मेट पुलिस का किया धन्यवाद

इस मामले को लेकर अमेरिकी दूतावास ने मेट्रोपोलिटन पुलिस धन्यवाद दिया. उन्‍होंने कहा कि आपकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद और इस समय आपके सहयोग और धैर्य के लिए सभी आगंतुकों को धन्यवाद.

इसे भी पढें:-अलर्ट मोड में आए उद्धव ठाकरे- शरद पवार, चुनावी नतीजों से पहले नेताओं से लिखवाए शपथ पत्र

Latest News

Operation Sindoor: भारतीय सेना के एक्शन के बाद सहमा Pakistan, आसमान में भी छाई खामोशी

Operation Sindoor: भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. पाकिस्तान ने बुधवार की...

More Articles Like This

Exit mobile version