अलर्ट मोड में आए उद्धव ठाकरे- शरद पवार, चुनावी नतीजों से पहले नेताओं से लिखवाए शपथ पत्र

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Assembly Elections 2024: आज सुबह 8 बजे से ही महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. जहां झारखंड की 81 सीटों पर 2 चरणों में मतदान किया गया, तो वहीं महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में वोटिंग हुई. वहीं, एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र और झारखंड में NDA की सरकार जीत हासिल करते नजर आ रही है. इससे पहले उद्धव ठाकरे और शरद पवार अलर्ट मोड में आ गए हैं.

उद्धव गुट और शरद पवार ने लिखवाए शपथ पत्र

चुनावी नतीजों से पहले उद्धव गुट और शरद पवार ने एक अहम कदम उठाया है. एनसीपी और शिवसेना के नेताओं से शपथ पत्र लिखवाए गए हैं. इस हलफनामे में लिखा है कि निर्वाचित होने के बाद सभी नेता पार्टी के साथ रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले पार्टी में हुए टकराव को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. जिससे भविष्य में पार्टी न टूटे.

कौन कीतनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव

महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर भाजपा 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना (शिंदे गुट) 80 सीटें, एनसीपी (अजित पवार) 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस 125 सीटें, एनसीपी (एसपी) 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा शिवसेना (उद्धव गुट) 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version