US: अमेरिकी NSA से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

S Jaishankar US visit: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. वे रविवार, 29 दिसंबर तक अमेरिका में रहेंगे अपनी यात्रा के दौरान डॉ एस जयशंकर महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. आज, शुक्रवार को विदेश मंत्री ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के प्रमुख जेक सुलिवन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर चर्चा हुई.

रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी. उन्‍होंने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में लिखा कि वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से मिलकर अच्छा लगा. एस जयशंकर ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर व्यापक चर्चा की है.

गुरुवार को डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर की आने वाले ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ मीटिंग करने की भी संभावना है.

सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे जयशंकर

द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने बताया कि यात्रा के दौरान, संयुक्त राज्य अमेरिका में एस जयशंकर भारत के महावाणिज्य दूत के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे. इस अमेरिका दौरे पर एस जयशंकर अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और निवर्तमान बिडेन प्रशासन के अन्य वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात करेंगे.

जयशंकर की यह यात्रा पीएम मोदी द्वारा सितंबर में अमेरिका यात्रा और चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद हो रही है. भारत और अमेरिका के बीच उच्च स्तरीय बातचीत लगातार जारी है.

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहली हुई मुलाकात के कई मायने

विदेश मंत्री जयशंकर की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. उनका ये दौरा ऐसे वक्‍त में हुआ है जब कुछ दिनों बाद डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद को संभालेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरे से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे.

ये भी पढ़ें :- डा. मनमोहन सिंह को याद करते हुए PM मोदी ने जारी किया वीडियो संदेश, कहा- ‘उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति है…’

 

Latest News

US: ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर हुईं ट्रोल

US News: अमेरिका के ओहायो राज्य के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन को...

More Articles Like This