US government shutdown : वर्तमान में अमेरिका में चल रहे सरकारी ‘शटडाउन’ के चलते देशभर के हवाई यातायात नियंत्रण केंद्र वेतन संकट, कर्मचारियों की कमी और वित्तीय दबाव से जूझ रहे हैं. इसस दौरान हवाई अड्डों पर एयर कंट्रोलर की कमी हो गई है, इसी वजह से कई हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी वित्तपोषण की कमी से पैदा हुआ अमेरिका का यह शटडाउन अब एक महीने के करीब पहुंच चुका है.
आने वाले समय में और भी अधिक चुनौतियां
इस मामले को लेकर अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी ने चेतावनी दी है और कहा कि यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो यात्रियों को और अधिक उड़ान देरी और रद्द होने का सामना करना पड़ सकता है, उन्होंने इसकी मुख्य वजह भी बताई और कहा कि करीब एक महीने से देश के हवाई यातायात नियंत्रक बिना वेतन के काम कर रहे हैं. ऐसे में डफी ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विमानन उद्योग के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बैठक की. बता दें कि इस बैठक में शटडाउन के दौरान हवाई यात्रा पर पड़ने वाले असर पर चर्चा हुई और मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “आने वाले समय और अधिक चुनौतियां आने वाली हैं.”
अमेरिका में अभी तक चल रहा शटडाउन
जानकारी देते हुए बता दें कि यह शटडाउन एक अक्टूबर को तब शुरू हुआ, जब डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने अल्पकालिक वित्तीय सहायता प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और मांग भी की, कि विधेयक में ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए संघीय सब्सिडी का विस्तार शामिल किया जाए. बता दें कि शटडाउन तब लागू होता है जब सरकार के पास खर्च के लिए धन समाप्त हो जाता है और संसद से नए वित्तीय पैकेज को मंजूरी नहीं मिलती है. ऐसी स्थिति में कई सरकारी विभागों का कामकाज ठप पड़ जाता है, जैसा कि वर्तमान में अमेरिका में हो रहा है.
इसे भी पढ़ें :- अगले वर्ष शेनझेन में APEC शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा चीन, जिनपिंग ने की घोषणा