अयोध्याः यूपी के अयोध्या से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां शहकारिता विभाग के अयोध्या सर्किल में संविदा पर कार्यरत एक कनिष्ठ अभियंता (जेई) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. विभागीय कर्मचारियों में इस मामले की चर्चा तेज हो गई है.
सूत्रों की माने तो, संबंधित जेई पर ठेकेदारों से काम दिलवाने के नाम पर अवैध रूप से धन वसूली करने का आरोप है. हैरान करने वाली बात यह है कि यह धन सीधे एक निजी कंपनी के बैंक खाते से लिया गया है. जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है.
सूत्रों की माने तो, ठेकेदारों को धमकाकर या काम रुकवाने की चेतावनी देकर भुगतान लेने की शिकायतें भी सामने आई है. ऐसा आरोप है कि भुगतान न करने पर फाइलें लटकाई जाती थी और बिल पास नहीं किए जाते थे.
यह मामला सामने आने के बाद विभागीय कर्मचारियों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत भेजी गई है और जांच की मांग की जा रही है. फिलहाल, अधिकारी स्तर पर मौखिक जांच शुरु होने की खबर है, जबकि अधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
ठेकेदार ये दावा कर रहे हैं कि अगर जांच निष्पक्ष हो, तो कई और मामले उजागर हो सकते है. विभागीय अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. अगर मामले की निष्पक्ष जांच हुई तो. संबंधित जेई पर कार्रवाई की गाज गिरने से इनकार नहीं किया जा सकता है.