US: कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, गहन जांच की उठी मांग

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के कैलिफोर्निया में फिर से हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. चिनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) के मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है. इस घटना की जानकारी बीएपीएस ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर दी.

बीएपीएस ने पोस्‍ट में कहा कि  ‘‘एक और मंदिर अपवित्रत किया गया. इस बार कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में यह घटना घटी हुई. हिंदू समुदाय नफरत के विरूद्ध दृढ़ता से खड़ा है. चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में समुदाय एक साथ है और हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे.’’

मामले की जांच की उठी मांग

इस पोस्ट में घटना का ब्योरा दिए बिना कहा गया, ‘‘हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति एवं करुणा कायम रहे.’’ उत्तरी अमेरिका में हिंदू धर्म पर समझ को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने वाले संगठन ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने पूर्व में हुई इस प्रकार की घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया और गहन जांच की मांग की.

संगठन ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई- इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में. अब भी मीडिया और शिक्षाविद इस बात पर जोर देंगे कि हिंदुओं के प्रति कोई नफरत नहीं है और ‘हिंदूफोबिया’ केवल हमारी कल्पना की उपज है.’’

दीवारों पर लिखे गए हिंदू विरोधी नारे

सोशल मीडिया पोस्‍ट में आगे कहा गया, ‘‘कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह तब हुआ जब लॉस एंजिलिस में तथाकथित ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ का दिन करीब आ रहा है.’’ संगठन ने 10 मंदिरों के नाम सार्वजनिक किए जिनमें बीते कुछ सालों में तोड़फोड़ की गई या उन्हें अपवित्र किया गया. सितंबर में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में बीएपीएस हिन्दू मंदिर को अपवित्र किया गया और दीवार पर नारे लिखकर कहा गया ‘हिन्दुओं वापस जाओ!’ सैक्रामेंटो की घटना से करीब 10 दिन पहले न्यूयॉर्क के मेलविले में एक और BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया था और घृणा फैलाने वाले संदेश लिखे गए थे.

ये भी पढ़ें :- IIFA: Imtiaz Ali के नाम सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब, तो बेस्ट सीरीज में ‘पंचायत सीजन 3’ ने मारी बाजी

 

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version