US में सिख विरोधी नफरत को रोकने वाला बिल तैयार, प्रतिनिधि सभा सदस्य ने किया समर्थन, हर साल संसद में देगी रिपोर्ट

Washington: अमेरिका में सिख समुदाय के खिलाफ भेदभाव और नफरत से जुड़ी घटनाओं को रोकने के लिए एक नया कानून सिख अमेरिकन एंटी-डिस्क्रिमिनेशन एक्ट 2025 बन रहा है, जिसे एच.आर. 7100 भी कहा जाता है, जो अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा (यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में दोनों पार्टियों का समर्थन हासिल कर रहा है. अमेरिकी संसद के निचले सदन में इस विधेयक को दोनों दलों का साथ मिल रहा है.

स्कूलों, पुलिस और विश्वविद्यालयों के लिए जागरूकता कार्यक्रम

अगर यह कानून पारित हो जाता है तो अमेरिकी न्याय विभाग में सिख विरोधी भेदभाव पर कार्यबल बनाया जाएगा. यह कार्यबल सिख विरोधी नफरत की एक स्पष्ट परिभाषा तय करेगा. स्कूलों, पुलिस और विश्वविद्यालयों के लिए जागरूकता कार्यक्रम तैयार करेगा. हर साल संसद को रिपोर्ट देगा. कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट सांसद जो लोफग्रेन भी इसकी सह-प्रायोजक बन गई हैं.

कैलिफ़ोर्निया की डेमोक्रेट का समर्थन

न्यू जर्सी के कांग्रेसी जोश गॉटहाइमर ने इस महीने की शुरुआत में यह बिल पेश किया था. अब इसे कैलिफ़ोर्निया की डेमोक्रेट और अमेरिकन सिख कांग्रेसनल कॉकस की वाइस चेयर लोफग्रेन का समर्थन मिल गया है. ज़ो लोफग्रेन ने कहा कि अमेरिका में किसी भी धर्म के लोगों को पूजा करने से डरना नहीं चाहिए. उन्होंने माना कि सिख अमेरिकियों के खिलाफ भेदभाव और नफरत की घटनाएं बढ़ी हैं इसलिए न्याय विभाग को इस मुद्दे पर गंभीर ध्यान देना चाहिए.

बड़े सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व

उन्होंने कहा कि मुझे सैन जोस में एक बड़े सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगी कि संघीय सरकार सिख विरोधी भेदभाव से लड़े. वहीं जोश गॉटहाइमर ने कहा कि यह कानून सिख परिवारों और समुदाय के नेताओं से सीधे बातचीत के बाद लाया गया है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ जर्सी में सिख परिवारों और समुदाय के नेताओं से सीधे बात करने के बाद यह साफ है कि कांग्रेस को निर्णायक कार्रवाई करनी होगी.

इसे भी पढ़ें. UP Foundation Day 2026: पीएम मोदी ने कहा- बीते 9 साल में बीमारू से बेमिसाल प्रदेश बना यूपी

Latest News

‘ट्रिगर पर है उंगली, हमले को मानेंगे ऑल-आउट वॉर!’, मिडिल ईस्ट में US युद्धपोतों की तैनाती से भड़का ईरान

Iran Protests: ईरान ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका ने उस पर किसी भी तरह का हमला किया...

More Articles Like This

Exit mobile version