अमेरिका में इमिग्रेशन नीति को लेकर बढ़ा तनाव, मिनियापोलिस एयरपोर्ट पर आईसीई विरोधी प्रदर्शन, 100 धर्मगुरु गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Immigration Policy: अमेरिका के मिनियापोलिस–सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी इमिग्रेशन एनफोर्समेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लगभग 100 धर्मगुरुओं को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी प्रदर्शन आयोजित करने वाले समूह फेथ इन मिनेसोटा द्वारा दी गई है.

समूह के अनुसार, एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 डिपार्चर एरिया में सड़क ब्लॉक करने के बाद इन धार्मिक नेताओं को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आयोजकों का कहना है कि प्रदर्शनकारी एयरलाइनों से, खासकर डेल्टा एयरलाइंस और सिग्नेचर एविएशन से मांग कर रहे थे कि वे मिनेसोटा में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) के साथ सहयोग बंद करें.

आईसीई एजेंट के मौत के बाद बढ़ा तनाव

वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 7 जनवरी को प्रवासन कार्रवाई के दौरान आईसीई के एजेंट जोनाथन रॉस की गोली से 37 वर्षीय अमेरिकी नागरिक और मां रेनी गुड की मौत हो गई थी, जिससे तनाव बढ़ गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि इस गोलीबारी के बाद मिनियापोलिस इलाके में रोजाना विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

अब तक दो हजार लोगों को भेजा जा चुका है देश से बाहर

आयोजकों ने बताया कि हवाई अड्डे पर धर्मगुरुओं ने मिलकर प्रार्थना की और उन लोगों की कहानियां साझा कीं जिन्हें आईसीई ने हिरासत में लिया है. फेथ इन मिनेसोटा ने बताया कि इसी हवाई अड्डे से अब तक करीब 2,000 लोगों को देश से बाहर भेजा गया है. वहीं यूनियन सदस्यों का कहना है कि आईसीई ने हवाई अड्डे के 12 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है.

राज्‍यभर में 700 से अधिक कारोबार बंद

यह प्रदर्शन शुक्रवार को हुए एक बड़े आंदोलन का हिस्सा था, जिसे “आईसीई आउट ऑफ मिनेसोटा: ए डे ऑफ ट्रुथ एंड फ्रीडम” नाम दिया गया. इसके तहत राज्य भर में 700 से ज़्यादा कारोबार बंद रहे. आयोजकों ने लोगों से काम पर न जाने, खरीदारी न करने और स्कूल न भेजने की अपील की.

इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क को भी रोक लिया जो बिशप हेनरी व्हिपल फेडरल बिल्डिंग तक जाती है, जहां आईसीई के दफ्तर हैं. हेनेपिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, कई घंटों तक प्रदर्शन चलता रहा. पुलिस के हटने का आदेश देने से पहले कुछ प्रदर्शनकारियों ने वाहनों पर बर्फ के टुकड़े फेंके, जिससे शीशे टूट गए.

इसे भी पढें:-खुद के नियंत्रण वाला संयुक्त राष्ट्र बनाना चाहते है ट्रंप, मजदूर आंदोलन कार्यक्रम में बोले राष्ट्रपति लूला दा सिल्‍वा

Latest News

अमेरिका के कई हिस्‍सों में तेजी से बढ़ रहा तूफान, हाई अलर्ट पर सरकार

US Typhoon Alert: अमेरिका के कई हिस्सों में शीत तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह तूफान मिडवेस्ट,...

More Articles Like This

Exit mobile version