US News: शांगरी ला डायलॉग में बोले अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन- “समान दृष्टि और समान विचार पर आधारित है भारत-अमेरिका के संबंध”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: भारत-अमेरिता के रिश्ते समान दृष्टि और समान विचार पर आधारित है. इन दोनों देशो के बीच के संबंधों में रफ्तार भी बढ़ेगी. उक्‍त बाते अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शांगरी ला डायलॉग में द्विपक्षीय संबंधों को लेकर पूछे गए सवाल पर के जवाब में कही. उन्होंने कहा, “मौजूदा समय में भारत के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं.

समान दृष्टि और समान विचार पर आधारित है भारत-अमेरिका के संबंध

यह उतना ही अच्छा और बेहतर है, जितना पहले था.” ऑस्टिन ने आगे कहा, “हम भारत के साथ मिलकर बख्तरबंद वाहनों का सह-उत्पादन कर रहे हैं. इस परियोजना में प्रगति हुई है. उन्‍होंने आगे कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध समान दृष्टि और समान विचार पर आधारित है. इसलिए मुझे लगता है कि इस रिश्ते में जो गति हम देख रहे हैं,

वह न केवल जारी रहेगा. बल्कि, ये रफ्तार भी पकड़ेगी.” ऑस्टिन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर कहा कि इस क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ, रक्षा उद्योग को बेहतर तरीके से एकीकृत करने के लिए हम राष्ट्रीय बाधाओं को तोड़ रहे हैं.” ऑस्टिन ने आश्वासन दिया कि हिंद-प्रशांत में अमेरिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा.

यह भी पढ़े: Israel News: इस्राइली पीएम नेतन्याहू का बड़ा बयान, बोले-“गाजा युद्ध तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक कि हमास….”

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This