कई देशों पर नया ट्रैवल प्रतिबंध लगाने की तैयारी में ट्रंप प्रशासन, इन देशों का नाम आया सामने

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन 41 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का प्‍लान बना रहा है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और इमिग्रेशन पर कंट्रोल करने के लिए एक बड़ा कदम हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक आंतरिक मेमो में इन 41 देशों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है.

रेड लिस्‍ट में ये देश शामिल  

पहली श्रेणी को रेड लिस्‍ट कहा गया है. इसमें 11 देश शामिल हैं. इस लिस्ट के देशों पर पूर्ण वीजा निलंबन की सिफारिश की गई है. पहली श्रेणी में अफगानिस्तान, भूटान, क्यूबा, ईरान, लीबिया, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन शामिल हैं.

ऑरेंज लिस्‍ट में ये देश

दूसरी श्रेणी में 9 देश शामिल हैं. इसे ऑरेंज लिस्ट बताया गया है. इस लिस्‍ट में  बेलारूस, हैती,इरिट्रिया, लाओस, और म्यांमार सहित 9 देश शामिल हैं.  जहां पर्यटक और छात्र वीजा समेत कुछ अप्रवासी वीजा पर आंशिक प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

येलो लिस्‍ट में ये देश

तीसरी श्रेणी में 22 देश शामिल हैं. इसको येला लिस्‍ट बताया गया है. इसमें अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेनिन, बुरकिना फासो, कंबोडिया, कैमरून, केप वर्डे, मॉरीशस, मॉरिटानिया, सेंट किट्स, चाड, कांगो, डोमिनिका, इक्वेटोरियल गिनी, गाम्बिया, लाइबेरिया, माली और नेविस, सेंट लूसिया, साओ टोमे और प्रिंसिपे, वानुअतु, और जिम्बाब्वे शामिल हैं, को 60 दिनों की समयसीमा दी जाएगी, ताकि वे अपनी कमियों को दूर कर सकें.

अगर ये देश निर्धारित समय में सुधार नहीं करते, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई हो सकती है. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह कदम आतंकवाद और अवैध आव्रजन पर अंकुश लगाने के लिए आवश्‍यक है.

ये भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसाः पलटी बस, 22 महिलाओं सहित 30 यात्री घायल

Latest News

Google पेश कर रहा एक नया स्किलिंग प्रोग्राम, भारतीय स्टार्टअप्स को बनाएगा सशक्त

टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को अपने ‘Google for Startups India’ पहल के तहत एक नया स्किलिंग प्रोग्राम शुरू...

More Articles Like This

Exit mobile version