अमेरिकी हेलीकॉप्टर-प्लेन हादसे में 67 लोगों की मौत, टक्कर के बाद तीन टुकड़ों में नदी में गिरा था विमान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Plane Crash: वाशिंगटन के पास रोनाल्‍ड रीगन राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्‍टर से टकराकर नदी में जा गिरा. इस हादसे के दौरान विमान में कुल 67 लोग सवार थें, जिसमें सभी की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, रोनाल्‍ड रीगन राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान यात्री विमान की अमेरिका के एक सैन्‍य हेलिकाप्‍टर से टक्‍कर हो गई, जिसके बाद विमान के तीन टुकड़े हो गए थे और मलबा पोटोमैक नदी में समा गया. हादसे के बाद निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया और अभी सभी लोगों के मौत की पुष्टि कर दी गई है.

कोई नहीं बचा जिंदा

इस हादसे को लेकर वॉशिंगटन डीसी के फायर चीफ ने पुष्टि की है कि विमान और हेलिकॉप्टर की टक्कर में कोई जिंदा नहीं बचा है. वहीं, वाशिंगटन डीसी फायर एंड EMS के चीफ जॉन डोनली ने कहा कि हम लोग रेस्क्यू ऑपरेशन को अब एक रिकवरी ऑपरेशन में बदल रहे हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि हादसे में कोई जिंदा बचा है.

सैन्य ब्लैकहॉकहेलीकॉप्टर से टकरा गया विमान

वहीं, ट्रांसपोटेशन सेक्रेटरी ने बताया कि हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का विमान पोर्टेमाक नदी में तीन टुकड़ों में पड़ा मिला. संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि यह टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार बुधवार की रात लगभग नौ बजे हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया.

हालांकि दुर्घटना के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर से प्राप्त ऑडियो में एक नियंत्रक को यात्री विमान के संदर्भ में हेलीकॉप्टर के पायलट से पूछते हुए सुना गया कि पीएटी25 क्या आपके पास सीआरजे दिख रहा है, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला और कुछ ही देर बाद यह हादसा हो गया.

1982 के हादसे के जख्म ताजा

बता दें कि व्‍हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर हुई यह घटना 13 जनवरी, 1982 को ‘एयर फ्लोरिडा’ के विमान की दुर्घटना की याद दिलाती है, जो पोटोमैक में गिर गया था. उस हादसे में भी 78 लोगों की मौत हुई थी, हालांकि उस हादसे की वजह खराब मौसम बताया गया था.

इसे भी पढें:-Budget Session 2025 Live: ‘2047 में विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा,’ बजट सत्र से पहले बोले PM Modi

 

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: शनि देव की कृपा से इन 3 राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This