US: उत्तरी कैरोलिना में आसमान से टूटकर गिरा प्लेन का पंख, न्यूजर्सी में स्काईडाइविंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, 15 घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक बड़ा विमान हादसा टल गया. आसमान में हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान का पंख टूटकर नीचे सड़क पर गिर गया. गनीमत रही कि इसकी चपेट में सड़क पर चल रहा कोई इंसान या वाहन नहीं आया. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, बुधवार सुबह डेल्‍टा विमान के विंग का एक टुकड़ा उड़ान के दौरान उत्‍तरी कैरोलिना के एक ड्राइववे पर आ गिरा. इसके बावजूद फ्लाइट की सुरक्षित लैंड किया और पायलटको नीचे आने के बाद इसका पता चला.

737 विमान से टूटा पंख

डेल्टा के प्रवक्ता ने कहा कि रैले के आवासीय क्षेत्र में पाया गया यह पंख का फ्लैप अटलांटा से रैले-डरहम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग 737 विमान से टूटकर गिरा था. यह विमान जॉर्जिया में आए तूफान के वजह से मंगलवार शाम को विलंबित हो गया था. वहीं न्यूजर्सी में भी स भी एक स्‍काईडाइविंग प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए.

स्काईडाइविंग प्‍लेन रनवे से जंगल में गिरा

अमेरिका के न्यूजर्सी में बुधवार शाम एक एयरपोर्ट पर स्काईडाइविंग विमान रनवे से आगे निकलकर जंगल में जा गिरा. इस हादसे में कम से कम 15 लोग घायल हो गए. बता दें कि स्काईडाइविंग प्‍लेन एक विशेष प्रकार का विमान होता है जिसका इस्‍तेमाल स्काईडाइविंग गतिविधियों के लिए होता है. संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के प्रवक्ता के मुताबिक फिलाडेल्फिया से करीब 33.8 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर ‘सेसना 208बी’ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 15 लोग सवार थे.

कैसे हुई दुर्घटना?

दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. हवाई क्षेत्र से ली गई तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त विमान एक जंगल में दिखाई दे रहा है, जो क्षतिग्रस्त हालत में है. वहां दमकल की गाड़ियां और अन्य आपातकालीन वाहन भी हैं. न्यूजर्सी के कैम्‍डन में स्थित ‘कूपर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल’ की प्रवक्ता वेंडी ए.मारानो ने कहा कि अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तीन लोगों का ईलाज चल रहा है जबकि 8 लोगों का इलाज आपातकालीन विभाग में किया जा रहा है, जिन्हें कम गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि चार अन्य लोगों को बहुत मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें :- माली में 3 भारतीयों का अपहरण, अलकायदा के आतंकियों ने दिया अंजाम! भारत ने की रिहाई की अपील

 

Latest News

Hockey Asia Cup 2025: भारत में टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी पाकिस्तानी टीम, खेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी

Hockey Asia Cup 2025: पाकिस्‍तान के हॉकी टीम को भारत में खेलने की परमिशन मिल गई है. भारतीय खेल...

More Articles Like This