अमेरिका में 2040 तक जन्म दर से अधिक होगी मृत्यु दर, यूएस कांग्रेस को अलग ही बात की चिंता

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Populations 2040: अमेरिका इन दिनों अपने मूल जनसंख्‍या में कमी का सामना कर रहा है. ऐसे में ही आने वाले समय में यह समस्‍या बड़ी होती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल, अमेरिका में अगले 15 वर्ष में मृत्‍यु दर के जन्‍म दर से आगे निकलने का अनुमान है. इससे अमेरिका की आबादी में और भी कमी होने की संभावना है.

हालांकि बीते कुछ दशकों में अमेरिका में प्रवासियों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया है, जो लगाकार बढ़ता जा रहा है. इससे अमेरिका के मूल निवासियों में बड़ी निराशा है. बड़ी संख्या में अमेरिकियों ने प्रवासियों को एक आपदा माना है.

मृत्यु दर बढ़ने से घट जाएगी आबादी

देश में मूल जनसंख्‍या दर को लेकर हाल ही में अमेरिकी संसद यूएस कांग्रेस के बजट ऑफिस (सीबीओ) के डायरेक्टर फिलिप स्वैगल ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में मृत्यु दर साल 2040 में जन्मों की संख्या से अधिक होने की संभावना है. साथ ही उन्‍होंने अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में एक चर्चा के दौरान कहा कि “सीबीओ अनुमानों में, 2040 से शुरू होने वाली मौतें जन्मों से अधिक होंगी.” जिसके परिणामस्वरूप, आप्रवासन के “समर्थन” के बिना अमेरिका की जनसंख्या (US Populations 2040) के कम होने के अनुमान है.

श्रम बल में कमी से परेशान अमेरिका

सीबीओ की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार, 2024 और 2029 के बीच शुद्ध आप्रवासन और जन्म दर में कमी आएगी. इसके अलावा, स्वैगल ने यह भी कहा कि उम्मीद से अधिक प्रवासन संयुक्त राज्य अमेरिका में श्रम बल का प्रमुख चालक बन गया है. सीबीओ ने 2033 में श्रम बाजार के आकार के अपने अनुमान को बीते साल से 5.2 मिलियन लोगों तक बढ़ा दिया है.

इसे भी पढ़े:रूसी हमले बाद हजारों लोग घर छोड़ने पर मजबूर, यूक्रेन गर्वनर का दावा

 

More Articles Like This

Exit mobile version