Trump ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, PM Modi को फोन पर दी बधाई

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीपावली मनाई. दीपावली के मौके पर व्हाइट हाउस में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी उन्होंने मेजबानी की. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर दीपावली की बधाई दी.

पीएम मोदी ने किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत की जानकारी दी और उन्हें धन्यवाद कहा. पीएम मोदी ने लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. प्रकाश के इस पर्व पर, हमारे दो महान लोकतंत्र विश्व को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध एकजुट रहें.”

ओवल ऑफिस में Donald Trump ने जलाया दीया

दूसरी ओर व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा, भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, एफबीआई निदेशक काश पटेल और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड शामिल हुए. भारतीय समुदाय के प्रमुख व्यापारिक नेता भी इस समारोह में शामिल हुए. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में दीया जलाया और इसे “अंधकार पर प्रकाश की विजय में विश्वास का प्रतीक” बताया. इसके साथ ही उन्होंने “भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं” दीं.

बुराई पर अच्छाई की जीत है

उन्होंने आगे कहा, “यह अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की जीत है. दीपावली के दौरान, लोग दुश्मनों की पराजय, बाधाओं के दूर होने और बंदियों की मुक्ति की पुरानी कहानियों को याद करते हैं. दीए की लौ की चमक हमें ज्ञान के मार्ग पर चलने, लगन से काम करने और अपने अनेक आशीर्वादों के लिए हमेशा धन्यवाद देने की याद दिलाती है.”

भारतीय राजदूत ने किया धन्यवाद

भारतीय राजदूत ने दीपावली के त्योहार के उपलक्ष्य में व्हाइट हाउस खोलने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति महोदय, सबसे पहले मैं आपके घर, व्हाइट हाउस, ओवल ऑफिस को दीपावली के प्रकाशोत्सव के लिए खोलने के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. आप इस उत्सव के माध्यम से विविधता की शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए यह वास्तव में एक बड़ा सम्मान है. मेरे प्रधानमंत्री और मेरी ओर से, आपको और आपके प्रियजनों को, विशेष रूप से अमेरिका में 50 लाख से अधिक भारतीय प्रवासियों को, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. हम कामना करते हैं कि दीपावली का प्रकाश आपकी सफलता और भारत की शक्ति पर चमकता रहे.”

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का 61वां जन्मदिन आज, PM Modi समेत कई भाजपा नेताओं ने दी बधाई

Latest News

फ्रांस में तेजी से फैल रहा बर्ड फ्लू, इसके खतरे को देखते हुए देशभर में हाई अलर्ट! जानें क्यों जरूरी है सावधानी?

France: फ्रांस में लगातार तेजी से बढ़ रहे बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही...

More Articles Like This

Exit mobile version