Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
ब्रिटिश संग्रहालय में पहली बार ‘पिंक बॉल’ का आयोजन किया गया, जो बेहद भव्य और यादगार रहा. यह फंडरेजिंग कार्यक्रम कला, फ़ैशन और संस्कृति को समर्पित था. दरअसल, इस आयोजन का उद्देश्य लंदन म्यूज़ियम की ‘प्राचीन भारत: जीवंत परंपराएं’ प्रदर्शनी का उत्सव मनाना था.
इस कार्यक्रम की सह-अध्यक्षता ईशा अंबानी ने की और उनको सपोर्ट करने के लिए उनकी मां नीता अंबानी भी मौजूद थीं. अपने भाषण में ईशा ने बताया कि कला के प्रति उनका प्रेम घर से ही कैसे शुरू हुआ और इसका श्रेय अपनी मां नीता को दिया.
ईशा अंबानी ने कहा, उन्होंने मुझे बताया कि कला में हमें एकजुट करने की शक्ति है. लुभावनी प्रदर्शनी, “प्राचीन भारत: जीवंत परंपराएं” से घिरी यह प्रदर्शनी खूबसूरती से दर्शाती है कि कैसे भारत की भक्ति कला दुनिया भर के कलाकारों और दर्शकों को प्रेरित करती रहती है.
भारत के रंगों और प्रकाश से प्रेरित थीम ‘पिंक’
नीता अंबानी ने प्रदर्शनी में घूमते हुए भारत के समृद्ध इतिहास और सम्मान, गर्मजोशी और अनुग्रह के माध्यम से दुनिया को एकजुट करने की कला की शक्ति पर भी विचार किया. इस वर्ष के बॉल का विषय गुलाबी है, क्योंकि यह भारत के रंगों और प्रकाश से प्रेरित है. इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं. नाओमी कैंपबेल, एडवर्ड एनिनफुल से लेकर अल-मायासा बिन्त हमद अल थानी तक, कई महत्वपूर्ण हस्तियां इस कार्यक्रम में मौजूद थीं.
पिंक बॉल को सुर्खियों में बनाए रखने का एक और कारण दुनिया भर की मशहूर हस्तियों के शानदार फैशन लुक थे. नीता और ईशा अंबानी ने अपने स्टाइलिश और आकर्षक अंदाज से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.