‘मुझे खुश करना जरूरी…’, ट्रंप ने फिर दी भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी, PM मोदी के लिए कही ये बात

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को गिरफ्तार करने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं. वो अरने एक्शन से दुनियाभर को चेतावनी दे रहे हैं. इसी बीच उन्होंने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फिर से भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. ट्रंप ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की है. हालांकि उन्होंने रूस का जिक्र करते हुए भारत को चेतावनी भी दी है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था.

मुझे खुश करना जरूरी था Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘इस मुद्दे पर वे असल में मुझे खुश करना चाहते थे, प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे आदमी हैं. वह एक अच्छे इंसान हैं. उन्हें पता था कि भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने से मैं खुश नहीं था. मुझे खुश करना जरूरी था. अगर वह रूसी तेल खरीदना जारी रखते हैं तो हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं.’

भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था

अगस्त 2025 में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. दरअसल, ट्रंप भारत के रूस के साथ तेल व्यापार को लेकर नाराज थे. इस बात का जिक्र उन्होंने कई बार किया था. उनके इस फैसले के कारण दोनों देशों के बीच ट्रेड डील भी अटकी रही. दरअसल, ट्रंप चाहते थे कि भारत अपना पूरा बाजार अमेरिका के लिए खोले. इसके साथ ही डेयरी के साथ-साथ एग्रीकल्चर सेक्टर में एंट्री दे. हालांकि, भारत अपने फैसले से पीछे नहीं हटा. भारत और रूस के संबंध काफी बेहतर हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार भी होता है. इसी बात को लेकर ट्रंप खुश नहीं हैं.

वेनेजुएला में किया ऑपरेशन

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को वेनेजुएला के खिलाफ ऑपरेशन किया. इसके अलावा अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को अपने कब्जे में ले लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा भी चलाया जा रहा.

ये भी पढ़ें- ‘रोड्रिग्ज को चुकानी होगी बडी़ कीमत’, मादुरो पर कार्रवाई के बाद अब ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को दी धमकी

Latest News

भाजपा की आत्मा थे कल्याण सिंह: डा. दिनेश शर्मा

Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री यूपी डा. दिनेश शर्मा ने राम जन्म भूमि आन्दोलन के नायक...

More Articles Like This