अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा को दिया झटका, सभी वस्तुओं पर लगाएंगे 35% टैरिफ

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-Canada Relation: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को तगड़ा झटका दिया है. राष्‍ट्रपति ट्रम्प ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनका प्रशासन अगले माह से सभी कनाडाई वस्तुओं पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. द हिल की खबर के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा के पीएम मार्क कार्नी को भेजा एक पत्र पोस्ट किया जिसमें उन्होंने आगामी टैरिफ की रूपरेखा प्रस्तुत की.

दिया ये अल्टीमेटम

जानकारी दें कि इस हफ़्ते, ट्रंप ने करीब 20 देशों को पत्र लिखकर 1 अगस्त से उनके आयात पर भारी टैरिफ लगाने का संकल्प लिया है. एक खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति ने तर्क दिया कि कनाडा ने संयुक्त राज्य अमेरिका में फेंटेनाइल के फ्लो को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं, जबकि दक्षिणी सीमा के मुकाबले हर साल उत्तरी सीमा से अपेक्षाकृत कम फेंटेनाइल गुजरता है.

कनाडाई पीएम मार्क कार्नी को लिखे पत्र में डोनाल्‍ड ट्रंप ने लिखा कि यदि कनाडा फेंटेनाइल के फ्लो को रोकने के लिए मेरे साथ मिलकर काम करता है, तो हम शायद इस पत्र में बदलाव पर विचार करेंगे. आपके देश के साथ हमारे संबंधों के आधार पर, इन टैरिफ को बढ़ाया या घटाया जा सकता है.

पहले लगाया था 25% टैरिफ

इससे पहले, अमेरिका ने कनाडा की वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाया था. फिर बाद में राष्‍ट्रपति ट्रम्प ने अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के बीच हुए 2020 के व्यापार समझौते के तहत आने वाले प्रोडक्ट्स को इससे छूट दे दी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ये छूट आगे भी लागू रहेंगी या नहीं.  मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रम्प लंबे समय से कनाडा के खिलाफ बोल रहे हैं, जिसमें यह दावा करते आए हैं कि अमेरिका को कनाडाई वस्तुओं की कोई आवश्‍यकता नहीं है और कनाडा को 51वें राज्य के तौर पर अपने में मिलाने के बारे में सोच रहे हैं.

अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम कर रहे कार्नी

कार्नी और अन्य कनाडाई नेताओं ने इस सुझाव को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही कहा है कि दोनों देश साझेदार के रूप में मिलकर बेहतर काम कर सकते हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद से मार्क कार्नी ने अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम करने की नीति अपनाई है और यूरोपीय संघ और यूनाइटेड किंगडम के साथ संबंध मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए हैं. कनाडा से पहले ट्रम्प ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिस पर ब्राजील ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें :-   लॉर्ड्स में जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 1 रन लेते ही छू लेंगे बड़ा मुकाम

 

More Articles Like This

Exit mobile version