ट्रंप के परमाणु हथियारों की टेस्टिंग के आदेश से रूस का बढ़ा पारा, दे डाला अल्टीमेटम!

US-Russia : वर्तमान समय में अमेरिका-रूस के बीच चल रहा तनाव थमता नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मंत्रालय को परमाणु हथियारों की टेस्टिंग का आदेश दिया था और इसके बाद रूस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ गई है. इसे लेकर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव का कहना है कि रूस भी अमेरिका के एक्शन को देखकर ही अगला कदम उठाएगा.

इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि ” ट्रंप ने अपने बयान में जिक्र किया कि कथित तौर पर कुछ देश परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं. लेकिन अब तक हमें नहीं पता चला है कि कोई उनका परीक्षण कर रहा है. उन्‍होंने कहा कि अगर किसी तरह से भी इसका मतलब ब्यूरवेस्टिनक के परीक्षण से है, तो यह किसी भी तरह से परमाणु परीक्षण नहीं है.”

अमेरिका के खिलाफ कार्रवाई पर बोला रूस

इस मामले को लेकर उनका कहना है कि ”सभी देश अपनी रक्षा प्रणालिया विकसित कर रहे हैं, लेकिन यह परमाणु परीक्षण नहीं है. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि अमेरिका एक संप्रभु देश है और उसे अपने फैसले लेने का पूरा हक है, लेकिन मैं राष्ट्रपति पुतिन को उनका बयान को याद दिलाना चाहूंगा, जिसे कई बार दोहराया गया है कि अगर अमेरिका परमाणु परीक्षण पर लगी रोक हटाता है तो उस स्थिति के हिसाब से कार्रवाई करेगा.”

रूस ने इस मिसाइल का किया था परीक्षण

जानकारी के मुताबिक, 26 अक्टूबर को रूस ने क्रूज मिसाइल के परीक्षण की जानकारी दी थी. बता दें कि रूस के इस फैसले के कुछ ही दिन बाद ट्रंप ने भी परमाणु हथियारों के परीक्षण का आदेश दे दिया और ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि परमाणु हथियार के मामले में अमेरिका सबसे आगे है.

अमेरिका के पास 5277 परमाणु हथियार

मीडिया रिपोर्ट के दौरान ‘फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट’ ने भारत समेत कुल 9 देशों के परमाणु हथियारों की संख्या की लिस्ट जारी की है. 2025 के आंकड़े के मुताबिक, रूस के पास 5, 449 परमाणु हथियार हैं, जबकि नाटो देशों को मिलाकर 5792 परमाणु हथियार हैं. बता दें कि नाटो देशों में अमेरिका के पास 5277 परमाणु हथियार हैं.

इसे भी पढ़ें :- ट्रैवल लवर्स के लिए हॉट डेस्टिनेशन बना ग्रैंड म्यूजियम, जानें कब होगी ओपनिंग?

More Articles Like This

Exit mobile version