US Shooting: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में गोलिबारी की घटना से हड़कंप मच गया है. 26 नवंबर को व्हाइट हाउस के पास वॉशिंगटन में तैनात वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर फायरिंग की गई. दोनों गार्ड के सदस्यों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेयर म्यूरियल बोसर ने इसे टारगेटेड अटैक बताया है. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
FBI ने शुरू की जांच US Shooting
इस घटना के बाद FBI और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. FBI निदेशक काश पटेल ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घायल जवानों को समय पर इलाज कराया गया है. एक संदिग्ध को भी गोली लगने के बाद पकड़ा गया है. NBC की रिपोर्ट के अनुसार, जवानों पर फायरिंग करने वाले संदिग्ध की पहचान 29 वर्षीय अफगान नागरिक रहमानुल्लाह के रूप में हुई है. सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले की जांच कर रही कि क्या से फायरिंग जानबूझकर सैनिकों को निशाना बनाकर की गई है. वहीं, आतंकवादी हमले के एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है.
पूरे इलाके में मचा हड़कंप
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें EMT टीम जवानों को CPR देते नजर आ रही है. वहीं, फुटपाथ पर खून और टूटा हुआ कांच दिखाई दे रहा. हादसे के कुछ देर बाद बड़ी संख्या में पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंची. एक चश्मदीद ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने दी प्रतिक्रिया
हमले पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. मिशेल और मैं आज घायल सैनिकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उनके परिवारों के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हैं क्योंकि वे इस बेहद दुखद परिस्थितियों में हैं.