‘न रॉकेट उड़ेंगे, न सैटेलाइट…’, ट्रंप का मस्क पर तीखा हमला! अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी धमकी

US Tax Bill 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच एक बार फिर से विवाद गहरा गया है. इस दौरान ट्रंप ने एलन मस्क पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अभी तक मस्क को किसी भी इंसान से ज्यादा सरकारी सब्सिडी मिली है. मस्‍क को लेकर उनका कहना है कि उन्‍हें सरकारी मदद नहीं मिली होती तो मस्क को शायद अपना कारोबार बंद कर अपने देश साउथ अफ्रीका लौटना पड़ता. ऐसे में उन्‍होंने टेस्ला की टीम DOGE का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि मस्क की सरकारी फंडिंग और कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच करनी चाहिए.

जानकारी के मतुाबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रंप ने मस्क पर तीखा हमला बोला और कहा कि आम आदमी के मुकाबले मस्‍क को सबसे ज्यादा सरकारी सब्सिडी मिली है. अगर ये सब्सिडी बंद हो जाए तो एलन मस्क को अपनी कंपनियां बंद करनी पड़ेंगी और उन्हें साउथ अफ्रीका वापस जाना होगा और फिर न रॉकेट उड़ेंगे, न सैटेलाइट बनेंगे, न इलेक्ट्रिक कारें तैयार होंगी. इससे देश की बहुत बड़ी बचत होगी.”

EV गाड़ि‍यों को जरूरी बनाना नीति के खिलाफ- ट्रंप    

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप के इस नए बिल में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) पर मिलने वाली $7,500 की टैक्स छूट खत्म करने का प्रस्ताव है. ऐसे में अगर यह छूट हटा दी गई तो EV गाड़ियां महंगी हो जाएंगी और मस्क ट्रंप के इस फैसले खिलाफ है. क्योंकि ट्रंप के ऐसा करने से इससे उनकी कंपनी टेस्ला और बाकी ग्राहकों को नुकसान होगा. बता दें कि ट्रंप ने जवाब में कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जरूरी बनाना नीति के खिलाफ हैं और ट्रंप ने इसे बेवकूफी भरी योजना बताया.

ट्रंप और मस्क के बीच जुबानी जंग

इस मामले को लेकर ट्रंप ने कहा कि “एलन मस्क को बहुत पहले से पता था कि मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैनडेट के खिलाफ हूं. जानते हुए भी उन्‍होंने बेवकूफी की योजना बनाई. उनका कहना है कि इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं,  लेकिन किसी पर जबरन थोपी नहीं जानी चाहिए.”

ऐसे में ट्रंप के बयान पर मस्‍क ने तीखा हमले बोलते हुए कहा कि अमेरिका की नई 4 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स और खर्च योजना को देश को कर्ज में डुबाने वाला है. इस दौरान धमकी दी कि अगर ये बिल पास होता है तो वे अमेरिका पार्टी नाम से नई पार्टी बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान ने UNSC में संभाला अध्यक्ष पद, भारत आतंकवाद के मुद्दे पर करेगा…

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर के 6 महीने बाद भी पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस की चल रही मरम्मत, भारत ने किया था धुआं-धुआं

Pakistan Nur Khan Airbase : मई के महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों की जंग हुई थी....

More Articles Like This

Exit mobile version