‘वेनेजुएला के खिलाफ हमले की तय हों अंतर्राष्ट्रीय वैधता’, काराकास में धमाकों के बाद कोलंबियाई राष्ट्रपति ने की UN से अपील

Venezuela Attack: वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार को धमाकों के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने पूरी दुनिया को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से भी हस्तक्षेप की मांग की है. दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर ये हमले किए हैं. हालांकि अमेरिका की तरफ से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

पूरी दुनिया अलर्ट हो जाए

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने लिखा कि अभी वे काराकास पर बमबारी कर रहे हैं. पूरी दुनिया अलर्ट हो जाए, उन्होंने वेनेजुएला पर हमला किया है. वे मिसाइलों से बमबारी कर रहे हैं. ओएएस और यूएन को तुरंत मिलना चाहिए. एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कोलंबिया कल से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य है और इसे तुरंत बुलाया जाना चाहिए. वेनेजुएला के खिलाफ हमले की अंतर्राष्ट्रीय वैधता तय करें. पीएमयू को कुकुटा में सक्रिय किया गया है और सीमा पर ऑपरेशनल प्लान है.

टेलीकम्युनिकेशन सेवा में थोड़ी रुकावट

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक धमाकों की आवाज के बाद राजधानी में टेलीकम्युनिकेशन सेवा में थोड़ी रुकावट की खबर सामने आ रही है. हालांकि अमेरिका की तरफ से अब तक इन धमाकों को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इन धमाकों की आवाज ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने लगातार वेनेजुएला पर कार्रवाई की चेतावनी दी और दबाव बनाने के लिए कई प्रतिबंध भी लगाए थे.

ग्राउंड ऑपरेशन की संभावना के बारे में चेतावनी

अमेरिका ने वेनेजुएला में ग्राउंड ऑपरेशन की संभावना के बारे में चेतावनी दी थी. दबाव बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने वेनेजुएला पर बैन बढ़ाए हैं. इलाके में अमेरिकी सेना की मौजूदगी बढ़ाई और कैरिबियन व पैसिफिक में जहाजों पर ड्रग ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया. कैरेबियन सागर में बीते समय में अमेरिकी सेना की कार्रवाई की जानकारी भी सामने आई.

एक डॉक फैसिलिटी पर ड्रोन हमला

इससे पहले सीआईए ने पिछले साल दिसंबर 2025 में वेनेजुएला के तट पर एक डॉक फैसिलिटी पर ड्रोन हमला किया था. इस हमले में एक दूर के डॉक को निशाना बनाया गया था, जिसके बारे में अमेरिकी अधिकारियों का मानना ​​था कि इसका इस्तेमाल वेनेजुएला का एक गैंग ड्रग्स स्टोर करने और उन्हें शिपमेंट के लिए नावों पर भेजने के लिए कर रहा था.

इसे भी पढ़ें. बांग्लादेश: एक और हिंदू की हत्या, इलाज के दौरान खोकन चंद्र दास की हुई मौत, भीड़ ने लगाई थी आग

Latest News

US में भारतीय महिला की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी एक्स-बॉयफ्रेंड भारत फरार

Indian Woman Found Dead In US: अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में एक अपार्टमेंट के भीतर एक युवा भारतीय हेल्थकेयर...

More Articles Like This

Exit mobile version