‘मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं..’, अमेरिकी यूनिवर्सिटी में सामने मौत देख छात्र ने मां को भेजा था मैसेज

Washington: अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध फायरिंग से छात्रों में दहशत का माहौल है. मौत को सामने देख एक छात्र जैडेन एंसेल्मो ने सबसे पहला मैसेज अपनी मां को भेजा था. एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान शम्साह अमरसी ने बताया कि उनका बेटा जैडेन एंसेल्मो उस वक्त कैंपस में ही मौजूद था. उसने मुझे मैसेज करते हुए घटना के बारे में बताया.

‘मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.’

शम्साह के अनुसार यूनिवर्सिटी में फाइनल्स एग्जाम होने वाले थे, ऐसे में सभी बच्चे वहां पढ़ रहे थे. तभी मेरे बेटे ने मुझे मैसेज किया ‘मां कैंपस में शूटिंग हो रही है. मैं भागने जा रहा हूं और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.’शम्साह ने तुरंत अपने बेटे को मैसेज किया कि ‘अपना फोन साइलेंट कर लो, फोन से बिल्कुल आवाज नहीं आनी चाहिए.’ साथ ही शम्साह ने जैडेन को अपने 12 दोस्तों के साथ किसी सुरक्षित स्थान पर छिपने की सलाह दी.

गोलीबारी में 2 लोगों की मौत और 8 लोग घायल

अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की जान चली गई और 8 लोग घायल हैं. अमेरिकी समयानुसार शनिवार की दोपहर लगभग 4.05 बजे काले कपड़ों में एक संदिग्ध युवक यूनिवर्सिटी में घुसा और उसने सभी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी के डर से सभी बच्चे यूनिवर्सिटी में बने कमरों में छिप गए थे. गोलीबारी के कई घंटों बाद तक पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस की तलाश करती रही, लेकिन अभी तक हमलावर का कुछ पता नहीं चल सका है.

एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की सूचना

शुरूआत में यूनिवर्सिटी ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की सूचना दी थी, लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि उसका घटना से कोई संबंध नहीं था और वह निर्दोष है. इलाके में शेल्टर-इन-प्लेस आर्डर लागू है, जिसके तहत लोगों को घरों में रहने और दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई है. पुलिस और एफबीआई की टीम कैंपस और आस-पास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सर्च आपरेशन चला रही है.

ट्रंप को दी गई घटना की ब्रीफिंग

ब्राउन यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जहां लगभग 7,300 स्नातक और 3,000 से अधिक स्नातकोत्तर छात्र पढ़ते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को घटना की ब्रीफिंग दी गई है. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए घटना पर दुख जताया है.

इसे भी पढ़ें. लखनऊ: नदवा दारुल उलूम कॉलेज के प्रिंसिपल सहित चार पर FIR, फिलीपींस के नागरिक को ठहराने का आरोप

More Articles Like This

Exit mobile version