US -Venezuela Tension : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया पर अपनी सेहत और अन्य मुद्दों पर पोस्ट कर रहे थे, साथ ही उसी समय वेनेजुएला में एक बड़े सैन्य घटनाक्रम को अंजाम दिया गया. बता दें कि अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ चलाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इतने बड़े सैन्य अभियान को कुछ ही मिनटों में पूरा कर लिया गया. इस ऑपरेशन को एब्सोल्यूट रिजॉल्व नाम दिया गया था और इसकी तैयारी काफी दिनों से चल रही थी.
ऐसे में अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस मिशन की योजना, अभ्यास और रिहर्सल लंबे समय से चल रही थी. बता दें कि अभियान शुरू होने के बाद करीब 30 मिनट से भी कम समय में समाप्त हो गया और कुछ ही घंटों में मादुरो का शासन खत्म हो गया. हमले से पहले अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के तट के पास अपनी मौजूदगी चुपचाप बढ़ा दी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां तक की ये भी रिकॉर्ड किया गया कि वे किस समय कहां रहते हैं और उनकी आदतें क्या हैं साथ ही उनके कपड़े और पालतू जानवरों की जानकारी भी जुटाई गई थी.
ट्रंप ने ऑपरेशन के दिया अंजाम
इस मामले को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ऑपरेशन की तैयारी के लिए मादुरो के आवास की बिल्कुल वैसी ही एक नकली इमारत तैयार की गई थी, बता दें कि इसमें हर तरह की सुरक्षा और स्टील संरचना शामिल थी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस मॉडल पर बार-बार अभ्यास किया गया ताकि किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश न रहे. ऐसे में ट्रंप का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान कराकास शहर की अधिकांश बिजली भी बंद कर दी गई थी, ताकि कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके.
रात में शुरू हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक यह अभियान उस समय शुरू किया गया जब ट्रंप ने रात करीब 10:46 बजे मिशन को अंतिम मंजूरी दी और मौसम साफ होने का इंतजार किया गया ताकि हेलीकॉप्टर और विमान को उड़ान भरने में कोई परेशानी न हो सके. इसे लेकर अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर समुद्र के बेहद निचले स्तर पर उड़ते हुए आगे बढ़े, ताकि रडार से बचा जा सके. रिपोर्टों के मुताबिक 150 से ज्यादा अमेरिकी विमान वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुए.
सुरक्षित दरवाजा बंद करने से पहले पकड़े गए मादुरो
ऐसे में अमेरिकी विशेष बल उस सैन्य अड्डे तक पहुंचे, जहां मादुरो मौजूद थे. स्टील के भारी दरवाजों को तोड़ते हुए कमांडो टीम अंदर घुसी. साथ ही मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को सुरक्षित कमरे में जाने से पहले ही पकड़ लिया गया. इसे लेकर ट्रंप ने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्टील काटने के लिए खास उपकरण भी तैयार रखे गए थे, लेकिन मादुरो सुरक्षित दरवाजा बंद करने से पहले ही पकड़ लिए गए.
मादुरो और उनकी पत्नी को लाया गया अमेरिका
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले को अंजाम देने के बाद मादुरो और उनकी पत्नी को हेलीकॉप्टर से एक अमेरिकी युद्धपोत तक ले जाया गया और वहां से अमेरिका की ओर रवाना किया गया. ऐसे में ट्रंप प्रशासन ने कहा कि मादुरो पर न्यूयॉर्क में मुकदमा चलाया जाएगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में कुछ अमेरिकी सैनिक घायल हुए, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई.
वेनेजुएला सरकार का विरोध
इस मामले को लेकर वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि इस हमले में नागरिकों और सैनिकों की मौत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने मादुरो को देश का वैध राष्ट्रपति बताते हुए उनकी रिहाई की मांग की. इतना ही नही बल्कि उन्होंने अमेरिका से बातचीत की संभावना भी खुली रखी. ट्रंप के इस कार्रवाई को लेकर कई देशों में आलोचना भी हो रही है. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी ने इसे एकतरफा युद्ध करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है.
इसे भी पढ़ें :- KKR से रिलीज किए जाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान को मिलेंगे पैसे, जानिए क्या कहता है नियम?