अमेरिकी सेना का कैरेबियाई सागर में एक और हमला, तीन ड्रग्स तस्करों को मार गिराया, इस बार ट्रंप को लगी कड़ी फटकार!

Washington: अमेरिकी सेना ने कैरेबियाई सागर में मादक पदार्थों के कथित तस्करों पर एक और घातक हमला किया. जिसमें तीन तस्करों को मार गिराने का दावा किया गया है. अब तक का यह 15वां हमला है. अमेरिकी सेना के इस प्रकार के हमलों में अब तक कम से कम 64 लोग मारे गए हैं. अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने यह जानकारी दी. उधर, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार (UNHRC) ने अमेरिका को कैरेबियन सागर में तथाकथित ड्रग बोट पर सैन्य हमले करने के मामले में कड़ी फटकार लगाई है.

किस समूह को बनाया गया निशाना?

हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि जिस पोत पर हमला किया गया, उसका संचालन अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया एक समूह कर रहा था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किस समूह को निशाना बनाया गया. उन्होंने बताया कि हमले में तीन लोग मारे गए. सितंबर की शुरुआत से कैरेबियाई या पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सेना द्वारा किया गया यह कम से कम 15वां ऐसा हमला है.

ले जा रहा था मादक पदार्थ

हेगसेथ ने X पर लिखा कि यह पोत, हर दूसरे पोत की तरह, हमारी खुफिया जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था. यह मादक पदार्थों की तस्करी के एक ज्ञात रास्ते से गुजर रहा था और मादक पदार्थ ले जा रहा था. अमेरिकी सेना के इस प्रकार के हमलों में अब तक कम से कम 64 लोग मारे गए हैं. हप्तेभर पहले रक्षा मंत्री हेगसेथ ने घोषणा की थी कि अमेरिकी सेना दक्षिण अमेरिका के समुद्री क्षेत्र में विमानवाहक पोत तैनात करने वाली है.

कैरिबियन क्षेत्र में ट्रंप के सैन्य विस्तार का हिस्सा

यह तैनाती कैरिबियन क्षेत्र में ट्रंप के सैन्य विस्तार का हिस्सा है, जिसमें आठ अतिरिक्त युद्धपोत, एक परमाणु पनडुब्बी और एफ-35 विमान शामिल हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इस क्षेत्र में असामान्य रूप से बड़ी संख्या में युद्धपोतों की तैनाती की है. उधर, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने अमेरिका को कैरेबियन सागर में तथाकथित ड्रग बोट पर सैन्य हमले करने के मामले में कड़ी फटकार लगाई है.

नौकाओं पर अमेरिकी सैन्य हमले अस्वीकार्य

यूएनएचआरसी के प्रमुख ने कहा है कि दक्षिण अमेरिका से कथित तौर पर अवैध मादक पदार्थ ले जाने वाली नौकाओं पर अमेरिकी सैन्य हमले अस्वीकार्य हैं और इन्हें रोका जाना चाहिए. ट्रंप कैरेबियेन सागर में ड्रग तस्करी करने वाली नौकाओं पर हमलों को सही ठहरा रहे हैं. ट्रंप ने अमेरिका में मादक पदार्थों के प्रवाह को रोकने के लिए इसे एक आवश्यक कार्रवाई बताया है.

हमलों की जांच की मांग

वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की प्रवक्ता रवीना शमदसानी ने बताया कि मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने हमलों की जांच की मांग की है. कहा है कि सितंबर के शुरू से अब तक इस क्षेत्र में नौकाओं पर हुए हमलों में 60 से अधिक लोग मारे गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की एक ब्रीफिंग में कहा कि ये हमले और उनमें होनी वाली मानवीय क्षति अस्वीकार्य है.

इसे भी पढ़ें. Mexico: मैक्सिको के सुपरमार्केट में आग और विस्फोट, कम से कम 23 लोगों की मौत, कई घायल

More Articles Like This

Exit mobile version