मिनियापोलिस में इक्वाडोर के दूतावास में घुसने की कोशिश, जमकर हंगामा, विरोध के बाद लौटे ICE अधिकारी

Washington: अमेरिका में मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) अधिकारियों ने बिना अनुमति मिनियापोलिस स्थित इक्वाडोर के वाणिज्य दूतावास में घुसने की कोशिश की. हालांकि कर्मचारियों के विरोध के बाद ICE अधिकारी वहां से चले गए. वहीं इस घटना के बाद इक्वाडोर के विदेश मंत्री ने अमेरिकी दूतावास में विरोध दर्ज कराया है.

यह इक्वाडोर का दूतावास है

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी आया है, जिसमें दूतावास का एक कर्मचारी ICE अधिकारियों को अंदर आने से रोकने के लिए दरवाजे की ओर दौड़ता दिख रहा है और उसे उनसे यह कहता है कि यह इक्वाडोर का दूतावास है. आपको अंदर आने की अनुमति नहीं है. इसके जवाब में एक आईसीई अधिकारी को दूतावास के कर्मी को यह धमकी देते सुना जा सकता है कि अगर कर्मचारी ने अधिकारी को छुआ तो वे उसे पकड़ लेंगे.

आग जैसी जानलेवा आपात स्थितियों में अनुमति

हालांकि बाद में ICE अधिकारी वहां से चले गए. अंतरराष्ट्रीय कानून आम तौर पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों को बिना अनुमति विदेशी वाणिज्य दूतावासों या दूतावासों में प्रवेश की इजाजत नहीं देता. हालांकि कभी-कभी आग जैसी जानलेवा आपात स्थितियों में अनुमति दी जा सकती है. इक्वाडोर के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा कि वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने तुरंत ICE अधिकारी को वाणिज्य दूतावास भवन में प्रवेश करने से रोक दिया..,

अमेरिकी दूतावास में एक विरोध पत्र दाखिल

..जिससे उस वक्त वहां मौजूद इक्वाडोरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई और विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय हो गए. मंत्रालय ने कहा कि इक्वाडोर में अमेरिकी दूतावास में एक विरोधपत्र दाखिल किया गया है ताकि अन्य वाणिज्य दूतावासों में इसी तरह के प्रयास न किए जाएं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस पर तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है.

इसे भी पढ़ें. अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक, सभी सरकारी काम-काज बंद: CM फडणवीस

Latest News

सादात में जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा का 54वां पड़ाव, पंकज जी महाराज बोले— नाम योग से ही जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति संभव

सादात (गाजीपुर): जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के अध्यक्ष सन्त पंकज जी महाराज की 83 दिवसीय जनजागरण यात्रा का 54वां...

More Articles Like This

Exit mobile version