अमेरिका ने भारत के साथ विस्तारित सैन्य सहयोग को दी मंजूरी, ट्रंप ने एनडीएए पर किए हस्ताक्षर

Must Read

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ विस्तारित सैन्य सहयोग के लिए एक बड़े रक्षा कानून को मंजूरी दे दी है. ट्रंप ने वित्त वर्ष 2026 के लिए नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट (एनडीएए) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस बड़े रक्षा कानून में वॉशिंगटन की इंडो-पैसिफिक पॉलिसी के हिस्से के तौर पर भारत के साथ अमेरिकी सैन्य सहयोग बढ़ाने और क्वाड के जरिए संबंधों को गहरा करने की बात कही गई है.

शांति की नीति पर काम करने में मिलेगी मदद

ट्रंप ने इस कानून पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि इससे उनके युद्ध विभाग को ताकत के जरिए शांति की नीति पर काम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह कानून देश को बाहरी और अंदरूनी खतरों से सुरक्षित रखेगा और रक्षा से जुड़े उद्योगों को और मजबूत बनाएगा. इसके साथ हीए यह कानून उनकी सरकार द्वारा पहले लिए गए कई बड़े फैसलों को अब स्थायी कानूनी रूप दे देगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा पर खर्च के लिए 890 बिलियन डॉलर की मंजूरी

यह कानून राष्ट्रीय सुरक्षा पर खर्च के लिए 890 बिलियन डॉलर की मंजूरी देता है. यह अमेरिका को भारत के साथ सहयोग बढ़ाने का निर्देश देता है, जिसमें क्वाड सुरक्षा संवाद के जरिए एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देना शामिल है. इस कानून में भारत के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने, मिलिट्री अभ्यासों में ज्यादा भागीदारी, रक्षा व्यापार बढ़ाने और मानवीय सहायता और आपदा राहत पर ज्यादा करीबी सहयोग की बात कही गई है.

अमेरिका-भारत सहयोग के लिए एक खास क्षेत्र के तौर पर पहचान

इसमें समुद्री सुरक्षा को भी अमेरिका-भारत सहयोग के लिए एक खास क्षेत्र के तौर पर पहचाना गया है. स्टेट डिपार्टमेंट को कानून बनने के 180 दिनों के अंदर कांग्रेस को रिपोर्ट देनी होगी और उसके बाद 5 साल तक हर साल रिपोर्ट देनी होगी. इस कानून के तहतए अमेरिका इस रिपोर्ट में दो मुख्य बातों की जांच करेगा. भारत और रूस के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग और रिश्तों की स्थिति. साथ ही रूस की सेना की गतिविधियां हिंद-प्रशांत और दुनिया के अन्य क्षेत्रों पर क्या असर डाल रही हैं.

चीन के प्रभाव का मुकाबला करने पर फोकस

इसके अलावा एनडीए, स्टेट डिपार्टमेंट के अंदर हिंद महासागर क्षेत्र के लिए एक एम्बेसडर-एट-लार्ज की स्थापना को मंजूरी देता है. यह पद हिंद महासागरीय देशों में अमेरिका के कूटनीतिक प्रयासों को कोऑर्डिनेट करेगा और इस क्षेत्र में चीन के प्रभाव का मुकाबला करने पर फोकस करेगा. कानून में ताइवान की सुरक्षा सहयोग के लिए 1 अरब डॉलर की मंजूरी दी गई है. साथ ही चीनी सैन्य कंपनियों को अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए तीसरे देशों का इस्तेमाल करने से रोकने के प्रावधान हैं.

यूएस सर्विस मेंबर्स के लिए 3.8 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मंजूरी

रणनीतिक मुद्दों के अलावा एनडीए, यूएस सर्विस मेंबर्स के लिए 3.8 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मंजूरी दी है. साथ ही आवास, स्वास्थ्य देखभाल और बच्चे की देखभाल के लिए फंडिंग और रक्षा विभाग के सिविलियन कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रावधान हैं. यह एनडीए, कानून 60 साल से ज्यादा समय से हर साल पास होता है. यह अमेरिका की रक्षा नीति और खर्च की प्राथमिकताएं तय करता है. इस बार के वित्त वर्ष 2026 कानून में भारत के साथ बढ़ता सैन्य, परमाणु और क्षेत्रीय सहयोग को औपचारिक रूप से अमेरिकी रक्षा कानून का हिस्सा बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें. कोहरे के कहर से दिल्ली समेत उत्तर-पूर्व भारत में उड़ानें प्रभावित, Indigo ने जारी की एडवाइजरी

Latest News

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से हैं परेशान, ऐसे करें शनिवार व्रत और पूजा

Shani Sade Sati remedies: पौष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शनिवार को पड़ रही है. इस तिथि...

More Articles Like This