Christmas 2025: भूलकर भी इस दिशा में न लगाएं क्रिसमस ट्री, वरना आपकी खुशियों पर लग जाएगा ग्रहण!

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Christmas 2025: 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस ट्री को सजाने से लेकर, उपहार खरीदने, मोज़े पहनने, तरह तरह की तैयारियों को लेकर हर कोई उत्सुक है. क्रिसमस के खास मौके पर केवल ईसाई धर्म के लोग ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी अपने घरों को क्रिसमस ट्री से सजाते हैं.

बता दें कि क्रिसमस ट्री का वास्तु में भी विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि क्रिसमस ट्री को घर के भीतर सही दिशा में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके साथ ही, व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है. यदि आप भी क्रिसमस पर अपने घर में क्रिसमस ट्री लगाने वाले हैं, तो आपको इसके सही दिशा के बारे में जानना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि गलत दिशा में रखा क्रिसमस ट्री आपके खुशियों में ग्रहण लगा सकता है.

इस दिशा में रखें क्रिसमस ट्री Christmas 2025

वास्‍तु जानकारों की माने तो यदि क्रिसमस ट्री को घर के उत्तर दिशा में रखा जाए, तो इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहीं यदि क्रिसमस ट्री को घर के उत्तर दिशा में लगाना संभव न हो, तो इसे उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम या फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में लगा सकते हैं, इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. सही दिशा में क्रिसमस ट्री लगाने से घर का माहौल खुशनुमा होता है, जबकि क्रिसमस ट्री को इन दिशाओं के विपरीत लगाने से वास्तु दोष उत्पन्न होते हैं.

क्रिसमस ट्री पर इन रंगों की लगाएं लाइटे

आमतौर पर क्रिसमस ट्री को रिबन से लेकर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. इस पर कई प्रकार के डेकोरेटिव आइट्मस लगाए जाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की माने तो क्रिसमस ट्री पर अगर लाल-पीली लाइट्स लगाई जाएं, तो इसे बेहद शुभ और फलदायक माना गया है. लाल-पीली लाइट्स लगाने से क्रिसमस ट्री देखने में तो सुंदर लगता ही है. साथ ही साथ भाग्य में भी चार चांद लग जाते हैं.

इन जगहों पर भूलकर भी न लगाएं क्रिसमस ट्री

वास्तु में कुछ जगहों का भी जिक्र किया गया है जहां क्रिसमस ट्री रखना बेहद अशुभ माना जाता है. आपको बता दें कि घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने, गंदगी वाली जगह, शौचालय के सामने या फिर बाथरूम के आसपास के हिस्सों में क्रिसमस ट्री को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. इन जगहों पर क्रिसमस ट्री को रखने से घर में नकारात्मकता तो आती ही है साथ ही घर का माहौल भी खराब होता है.

ये भी पढ़ें- Paush Amavasya 2025: पौष अमावस्या आज, जानिए शुभ मुहूर्त और उपाय

Latest News

‘भारत किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार’, बांग्लादेश में हिंसा पर बोले त्रिपुरा के CM

Agartala: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर कहा है कि हम किसी भी...

More Articles Like This