इजराइल के उपद्रवियों ने कब्जे वाले फिलीस्तीनी गांव में लगाई आग, कई घरों और वाहनों को फूंका

Israel: इजराइली उपद्रवियों ने सोमवार को अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के अल-जबा गांव में हमला कर दिया. इस दौरान कई घरों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यह छोटा सा फलस्तीनी गांव बेथलहम के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह हमला तब हुआ, जब कुछ घंटों पहले ही इसी क्षेत्र में स्थित एक अवैध इजराइली चौकी को हटाने के दौरान सुरक्षा बलों और उपद्रवियों के बीच झड़प हुई थी.

तत्काल इजराइली सैनिक और पुलिस मौके पर पहुंचे

उपद्रवियों ने गांव में घुसकर घरों और वाहनों में आग लगा दी, टायर भी जलाए. पथराव और लाठी से हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल इजराइली सैनिक और पुलिस मौके पर पहुंचे. इजराइली पुलिस के अनुसार अवैध चौकी को तोड़ने के दौरान सैकड़ों चरमपंथी वहां इकट्ठा हो गए थे. पुलिस ने पथराव और भीड़ पर कार्रवाई की. मौके छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.

फलस्तीनी किसान जैतून की फसल निकालते हैं

पिछले कुछ समय से वेस्ट बैंक में फिलीस्तीनी और इजराइली उपद्रवियों के बीच टकराव अधिक बढ़ गया है. इस मौसम में फलस्तीनी किसान जैतून की फसल निकालते हैं लेकिन इस दौरान चरमपंथी हमलों में इजाफा होने की खबर है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना की कठोर निंदा की और हमलावरों को कुछ चरमपंथी बताया. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी. मैं खुद इस मामले पर नजर रखूंगा और संबंधित मंत्रियों के साथ बैठक करूंगा.

इसे भी पढ़ें. UP: सीएम योगी ने भरा SIR फॉर्म, एक्स पर पोस्ट कर कहा- आप सभी अवश्य भरें SIR फॉर्म

Latest News

PhonePe और HDFC Co-Branded Credit Card में आपके रोजाना खर्च पर मिलेंगे रिवॉर्ड

PhonePe और HDFC Bank ने Ultimo Credit Card लॉन्च किया है, जो रोजमर्रा के खर्च, बिल पेमेंट और UPI Scan & Pay पर 10% तक कैशबैक देता है. यह कार्ड रेगुलर यूजर्स के लिए खास बनाया गया है.

More Articles Like This

Exit mobile version