Whats is Public Charge Rules : वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों और प्रवासियों के खिलाफ कदम उठाते हुए एक नया आदेश जारी किया है. ऐसे में अमेरिकी विदेश विभाग ने दुनियाभर में अपने दूतावाओं को आदेश दिया है कि वे पब्लिक चार्ज रूल्स के तहत वीजा आवेदनों की जांच करें. प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर उन्हें कोई आवेदन रूल्स के खिलाफ लगता है तो वे आवेदन को रिजेक्ट कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने आवेदक को स्थायी वीजा देने से इनकार कर सकते हैं. बता दें कि जो बाइडेन के कार्यकाल में पब्लिक चार्ज रूल्स के तहत दी गई ढील को भी वापस ले लिया गया है.
सरकारी सेवाओं पर देखी जाती है डिपेंडेंसी
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत ‘पब्लिक चार्ज’ रूल्स इमिग्रेशन अधिकारियों को उन वीजा आवेदनों को रद्द करने का अधिकार देता है, जो कि अमेरिकी की सरकारी सेवाओं पर डिपेंड रह सकते हैं. इसके साथ ही इमिग्रेशन अधिकारी स्वास्थ्य, उम्र, फाइनेंस के साथ और भी कई प्रकार के आवेदनों की गहन जांच कर सकते हैं और देख सकते हैं कि वे अमेरिका में बसने के बाद वहां की सरकारी सेवाओं पर कितने डिपेंड रहते हैं या वे खुद में कितने सक्षम हैं? ऐसे में उनका कहना है कि अगर ज्यादा निर्भरता का मामला सामने आता है तो अधिकारी आवेदक को वीजा देने से मना कर सकते हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने नए प्रस्ताव को दी मंजूरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार US सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने 3 नवंबर 2025 को एक प्रस्ताव ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट को भेजा था, जो कि अमेरिका के ग्रीन कार्ड आवेदकों पर लागू होगा. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने नए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और आदेश जारी करके इन्हें लागू करने का निर्देश दिया. इस आदेश के तहत उन्होंने निर्देश दिया है कि अधिकारी वीजा के लिए दायर याचिका, वीजा आवेदन, मेडिकल रिपोर्ट, हलफनामा और केस हिस्ट्री चेक करके जांच सकते हैं कि आवेदक सरकारी सेवाओं पर कितना निर्भर है?
किन पर होगा लागू
इसके साथ ही अमेरिका के पब्लिक चार्ज रूल्स इमिग्रेशन (INA) के तहत किए गए प्रावधान हैं, जो प्रवासियों को ग्रीन कार्ड, HIB वीजा देने से रोकता है. इससे यह देखना है कि आवेदन अमेरिकी के टैक्सपेयर्स पर बोझ न बनें. जानकारी देते हुए बता दें कि ग्रीन कार्ड आवेदकों, HIB वीजा धारकों, फैमिली वीजा धारकों पर नियम लागू होते हैं. लेकिन कई लोग योग्य होने के बावजूद पब्लिक वीजा रूल्स के नियमों का इस्तेमाल नहीं करते.
इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण करने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी, कहा- भारत हर स्थिति के लिए तैयार…

