अमरावती में बनेगा दुनिया का सबसे लंबा स्काईवॉक, टूरिज्म को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World Longest Skywalk: अमरावती जिले के चिखलदरा टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जल्द ही दुनिया का सबसे लंबा स्काईवॉक बनाया जाएगा. जो न सिर्फ महाराष्ट्र के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए एक बड़ी कामयाबी साबित होगी. बता दें कि चिखलदरा में बनने वाले इस स्काईवॉक की लंबाई 407 मीटर होगी, जिससे यह दुनिया का सबसे लंबा स्काईवॉक बन जाएगा.

सबसे खास बात ये है कि यह एशिया और भारत का पहला ग्लास स्काईवॉक होगा. इससे पहले, दुनिया के दो बड़े स्काईवॉक स्विट्जरलैंड और चीन में हैं, लेकिन इनसे भी लंबा चिखलदरा स्काईवॉक होगा. दरअसल, स्विट्जरलैंड में स्काईवॉक की लंबाई करीब 397 मीटर है. वहीं, चीन में स्काईवॉक की लंबाई 307 मीटर से 360 मीटर के बीच है.

मेलघाट टाइगर रिजर्व में बन रहा स्काईवॉक

बता दें कि दुनिया का सबसे लंबा साबित होने वाला ये स्काईवॉक अमरावती जिले के चिखलदरा के मेलघाट टाइगर रिजर्व इलाके में बनाया जा रहा है. यह पूरी तरह से ग्लास स्काईवॉक होगा, जिससे टूरिस्ट घाटी के रोमांचक नजारों और इसकी प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कर सकेंगे. यह स्काईवॉक चिखलदरा के गोराघाट पॉइंट से हरिकेन पॉइंट तक दोनों घाटियों को जोड़ेगा.

टूरिज्म को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान

इस प्रोजेक्ट से चिखलदरा और मेलघाट इलाकों में टूरिज्म को इंटरनेशनल पहचान मिलेगी और इससे देश-विदेश से टूरिस्ट की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. चिखलदरा में यह स्काईवॉक प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद, महाराष्ट्र के ताज में एक नया सम्मान जुड़ जाएगा और विदर्भ की सुंदरता दुनिया के नक्शे पर खास तौर पर दिखेगी.

सिक्किम में भी बन रहा स्काईवॉक

इसके अलावा, सिक्किम के ग्यालशिंग जिले के डेंटम में सिंगशोर सस्पेंशन ब्रिज को ग्लास-डेक स्काईवॉक ब्रिज में बदला जा रहा है. बता दें कि 100 मीटर से ज्यादा ऊंचा और 240 मीटर लंबा सिंगशोर सस्पेंशन ब्रिज सिक्किम का सबसे ऊंचा पुल और एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा पुल है. सिंगशोर पुल को ग्लास डेक स्काईवॉक पुल में बदलने से करने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि इससे आगंतुकों को आसपास के परिदृश्य का मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा. सिक्किम सरकार के पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा देखरेख की जा रही इस परियोजना का उद्देश्य पुल को एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण केंद्र में बदलना है.

यह भी पढ़ें-AI को ‘नेशनल फ्रेमवर्क’ में लाने के लिए ट्रंप ने साइन किया ऑर्डर, कहा- ‘तकनीकी विकास वैश्विक मुकाबला, किसी एक की ही होगी जीत’

Latest News

ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया बैन को हाईकोर्ट में चुनौती, रेडिट बोला-गलत तरीके से लगाया जा रहा है यह प्रतिबंध

Canberra: ऑस्ट्रेलिया में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगाई गई रोक के...

More Articles Like This

Exit mobile version