इजरायल-हमास सीजफायर के बाद पिघला यमन के हूतियों का दिल, 153 युद्ध बंदियों को किया रिहा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Yemen Houthis: इजरायल-हमास संघर्ष विराम के बाद यमन के हूतियों का दिल पिघल गया है. हूतियों ने 153 युद्ध बंदियों को बेशर्त रिहा कर दिया है. हालांकि संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को बंधक बना लिया है. खबरों के मुताबिक यमन के हूती विद्रोहियों ने शनिवार को युद्ध बंदियों को एकतरफा मुक्‍त कर दिया. रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हूतियों ने शुक्रवार रात संकेत दिया था कि वे युद्ध बंदियों को रिहा करने का प्‍लान बना रहे हैं.

तनाव को कम करने का प्रयास  

हूती विद्रोहियों ने यह फैसला तब किया, जब इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर के बाद बंधकों और कैदियों की रिहाई दोनों पक्षों की ओर से की जा रही है. ऐसे में यह गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के बाद संघर्ष को कम करने के प्रयासों का एक हिस्सा माना जा रहा है.

यूएन कर्मियों को हूतियों ने बनाया बंदी

हालांकि, रिहाई के बाद हूतियों ने संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाले यमन के 7 कर्मचारियों को पकड़ लिया, जिसपर यूएन ने नाराजगी व्यक्त की है. रेड क्रॉस ने कहा कि वह लंबे समय से जारी जंग को समाप्त करने के लिए वार्ता के जरिए समाधान को बढ़ावा देने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम के रूप में इस एकतरफा रिहाई का स्वागत करता है. हालांकि हूतियों ने संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों को बंधक क्‍यों बनाया है इसकी वजह नहीं बताई है. यूएन कर्मियों के बंधक बनाने से हर कोई हैरान है.

ये भी पढ़ें :- श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला

 

Latest News

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, जानिए क्या कहा ?

Ghazipur Literature Festival 2025: वाराणसी के होटल द क्लार्क्स में तीन दिवसीय गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी...

More Articles Like This

Exit mobile version