Yoon Suk Yeol राष्ट्रपति पद से देंगे इस्तीफा, दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू करने को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Yoon Suk Yeol: दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाने वाले राष्ट्रपति यून सुक येओल के खिलाफ देश की संवैधानिक कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल, नार्थ कोरिया की अदालत ने महाभियोग की कार्रवाई का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल को पद से हटाने का फैसला सुनाया है. कोर्ट का ये फैसला येओल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति येओले ने चार महीने पहले मार्शल लॉ का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही देश में सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ था.  हालांकि येओल द्वारा लगाया गया मॉर्शल लॉ महज कुछ घंटें ही देश में लागू था, इसके बाद नार्थ कोरिया सरकार को अपना आदेश वापस लेना पड़ा था.

कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

हालां‍कि इस मामले में दक्षिण कोरियां की संवैधानिक कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सख्त टिप्पणी की है. अदालत ने कहा है कि राष्ट्रपति यून की मार्शल लॉ की घोषणा ने देश के संविधान का उल्लंघन किया है. उन्‍होंने न सिर्फ मार्शल लॉ की घोषणा की, बल्कि संविधान और कानून का उल्लंघन करने वाले कार्यों को भी अंजाम दिया, जिसमें नेशनल असेंबली के अपने अधिकार के प्रयोग में बाधा डालने के लिए सैन्य और पुलिस बलों को जुटाना भी शामिल था.”

फैसले के बाद खुशी से नाचने लगे लोग

वहीं, दक्षिण कोरिया में यून सुक येओल के खिलाफ हो रहे विरोध का अदांजा आप इसी बीत से लगा सकते है कि जब कोर्ट का फैसला आया तो पुराने शाही महल के पास यून के विरोध में रैली कर रहे लोग खुशी से नाचने लगे.

दक्षिण कोरिया में होंगे चुनाव

इस बीच आपको ये भी बता दें कि अब दक्षिण कोरिया को नया राष्ट्रपति चुनने के लिए दो महीने के अंदर ही चुनाव करना होगा. वहीं, हाल ही में किए गए एक सर्वे के परि‍णामों को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ली जे-म्यांग देश के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका में तूफान ने मचाई भारी तबाही, 7 लोगों की गई जान; अभी विनाशकारी बारिश और बाढ़ आनी है बाकी

 

Latest News

वैश्विक बाजारों को लंबी अवधि में आउटपरफॉर्म करेगा भारतीय शेयर बाजार: Morgan Stanley

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Global brokerage firm Morgan Stanley) ने भारतीय इक्विटी (Indian Equity) के लिए लंबी अवधि...

More Articles Like This