Zakir Naik Case: ‘भारत ने नहीं उठाया जाकिर नाइक का मुद्दा’, मलेशियाई पीएम ने सबूत देने पर एक्शन की कही बात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Zakir Naik Case: मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम इस समय भारत के दौरे पर हैं. ऐसे में उन्‍होंने पहली बार जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण पर बयान दिया है. अनवर इब्राहिम ने कहा कि भारत की ओर से जाकिर नाइक का मुद्दा नहीं उठाया गया.

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कई साल पहले इस मसले को उठाया था. हालांकि, ये किसी एक व्यक्ति की समस्‍या नहीं है, ये चरमपंथी भावनाओं से जुड़ा  हुआ मुद्दा है. अनवर ने कहा कि अगर भारत कोई ठोस सबूत पेश करता है तो वे जाकिर नाइक के खिलाफ एक्शन लेने पर विचार कर सकते हैं.

कौन है जाकिर नाइक

बता दें कि जाकिर नाइक इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) के नाम से एक एनजीओ भी चलाता था. जो खुद को इस्लामी धर्मगुरु और उपदेशक बताता है. इतना ही नहीं वो खुद को शांतिदूत के तौर पर भी पेश करता है. ऐसे में केंद्र सरकार ने साल 2016 में उसके एनजीओ पर UAPA के तहत बैन लगा दिया था.

वहीं, इस साल मार्च में इस प्रतिबंध को और भी पांच वर्षो के लिए बढ़ा दिया गया है. जाकिर नाइक आरोप है कि वो फाउंडेशन के जरिए फंडिंग लेता था और इसका इस्तेमाल कट्टरपंथ को बढ़ावा देने में किया जाता था.

इसे भी पढें:- कई राज्यों में दिखा भारत बंद का असर, पटना में पुलिस ने किया लाठी चार्ज; जानिए लेटेस्ट अपडेट

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version