Varanasi: एयरपोर्ट के टॉयलेट से बरामद हुए सोने के 16 बिस्किट, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Must Read

Varanasi: कस्टम विभाग की टीम ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टॉयलेट से सोने के 16 बिस्किट बरामद किए हैं। बरामद हुए सोने के बिस्किट की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.125 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कस्टम विभाग के अफसरों के मुताबिक, शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान IX-184 आया था। कस्टम विभाग की टीम द्वारा शारजाह से आए यात्रियों की जांच की गई, लेकिन इस दौरान किसी के पास से कोई अवैध सामग्री बरामद नहीं हुई। इसके बाद रूटीन में टॉयलेट की चेकिंग की गई तो वहां काले रंग के पॉलिथीन में 1866.100 ग्राम के सोने के 16 बिस्किट मिले। बरामद हुआ सोना विदेशी है। सोने को जब्त कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए संबंधित यात्री के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Latest News

महाराष्ट्र के अच्छे प्रदर्शन से अक्टूबर-नवंबर में 43% बढ़ा भारत का चीनी उत्पादन

भारतीय चीनी एवं जैव-ऊर्जा विनिर्माता संघ (ISMA) ने मंगलवार को बताया कि विपणन वर्ष 2025-26 के शुरुआती दो महीनों...

More Articles Like This