राजस्थान: घर में सो रही मां और उसकी दुधमुंही बच्ची की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Must Read

धौलपुरः राजस्थान से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रहा है. यहां धौलपुर जिले में एक महिला और उसकी दुधमुंही बेटी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घर में घुसकर मां-बेटी को मारी गोली
इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोहरा हत्याकांड गुरुवार तड़के हुआ है. मृतक महिला का नाम सीमा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजाखेड़ा में बनवारी नाम के एक शख्स के घर में आरोपी जबरन दाखिल हो गया. उसने बनवारी की 25 वर्षीय पत्नी सीमा और उसकी एक वर्ष की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब सीमा सो रही थी.

भयवश छिप गया सीमा का पति
पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान बनवारी घबरा गया और भयवश वहीं छिप गया. धौलपुर के एसपी मनोज कुमार ने कहा कि मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा है.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
एसपी ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम मौके से सबूत इकट्ठा कर रही है और आगे की जांच जारी है.

Latest News

PM Modi 75th birthday: सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने खास अंदाज में पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

PM Modi 75th birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश पक्ष-विपक्ष के तमाम नेता...

More Articles Like This