Mizoram: पुलिस ने बरामद किया 17 करोड़ का नशीला पदार्थ, 3.47 किग्रा हेरोइन भी जब्त

Must Read

Mizoram: मिजोरम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस दो व्यक्तियों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. इनकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वही, इन आरोपियों के कब्जे से 3.47 किलोग्राम हेरोइन भी मिली है. आरोपियों द्वारा इन्हें साबुन के डिब्बों में छिपाया गया था.

इस संबंध में मिजोरम पुलिस ने बताया कि ममित जिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से बड़ी संख्या में 17 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. इसके अलावा हेरोइन भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि 270 साबुन के डिब्बों में करीब 3.27 किलोग्राम हेरोइन छिपाई गई थी.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एमडी इदरीश मिया और खुगोन दास के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Latest News

10 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This