PM Modi 26 जनवरी तक देश को देंगे 42 सौगातें, हर Project की लागत 5 हजार करोड़

Must Read

New Delhi: अगले साल 26 जनवरी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करीब 42 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं, जिनमें से हर एक की कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है. चिनाब ब्रिज प्रोजेक्ट और पंबन रेलवे ब्रिज प्रोजेक्ट समेत कुल 42 परियोजनाएं हैं. जिनपर पूरी दुनिया की निगाहे टिकी हुई है. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से आम जनता के बीच लोगों को परियोजनाओं की जानकारी देने के लिए 9 महीने की यात्रा करने को कहा है. सोमवार को 5 घंटे तक चली मंत्रिपरिषद की बैठक में इन परियोजनाओं पर चर्चा हुई, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 9 वर्षों में कड़ी मेहनत करने के लिए मंत्रियों और सचिवों की सराहना की.

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का 26 जनवरी को कर सकते है उद्घाटन
इन प्रमुख परियोजनाओं में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल– चिनाब ब्रिज भी शामिल है. जो जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में तैयार हो रहा है. इसके अलावा श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन परियोजना, तमिलनाडु में रामेश्वरम को जोड़ने वाला पंबन रेलवे ब्रिज, अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, पुणे और बेंगलुरु में मेट्रो परियोजनाएं, 1,800 किलोमीटर लंबा मेहसाणा- बठिंडा गैस पाइपलाइन और 4जी नेटवर्क परियोजना भी शामिल है.

आयुष्मान भारत कार्ड वितरित करेंगे पीएम मोदी
विभिन्न शहरों में एम्स परियोजनाएं, जिनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए एक परियोजना भी शामिल है और विभिन्न रेलवे स्टेशन विकास परियोजनाएं भी इस लिस्ट में हैं. पीएम मोदी खुद छत्तीसगढ़ और यूपी के दौरे के दौरान गरीबों को आयुष्मान भारत पीवीसी कार्ड के वितरण की शुरुआत करेंगे.

ये भी पढ़े:- UP News: मुर्गी को निगल गया अजगर, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

Latest News

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 30 अक्टूबर को होगा उद्घाटन, PM मोदी होंगे चीफ गेस्ट

Greater Noida : 30 अक्‍टूबर को ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन...

More Articles Like This