Nepal: काठमांडू जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 6 लोग थे सवार

Must Read

Nepal: नेपाल से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. सोलुखुभु से काठमांडू जा रहा एक हेलीकॉप्टर लापता होने के बाद क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में 6 लोगों के सवार होने की सूचना थी. बताया गया है कि सुबह करीब 10 बजे इस हेलीकॉप्टर का संपर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया था. इसके बाद से ही चॉपर की कोई जानकारी नहीं मिली थी.

अधिकारियों के अनुसार, मनांग एयर का हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के करीब लापता हुआ है. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रताप भानु तिवारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क से बाहर हो गया था.

हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना भाकंजे गांव के लामजुरा स्थित चिहानडंडा के रहने वाले लोगों ने दी. स्थानीय निकाय के उपाध्यक्ष न्वांग ल्हाकपा शेरपा ने इसकी जानकारी आला-अधिकारियों की दी.

Latest News

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज, 4500 करोड़ से बन रहे नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का लेंगे जायजा

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, (20 सितंबर) को गुजरात के लोथल दौरे पर जाएंगे, जहां वह...

More Articles Like This