AAP ने ‘मुख्यमंत्री’ चंद्रू को बनाया कर्नाटक का अध्यक्ष, पृथ्वी रेड्डी को मिला यह पद!

Must Read

Bangalore News: ‘मुख्यमंत्री’ चंद्रू के नाम से मशहूर एच एन चंद्रशेखर (H N Chandrasekhar) को आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी कर्नाटक इकाई का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है. एक बयान में आम आदमी पार्टी ने कहा, अब तक इस पद पर रहे पृथ्वी रेड्डी (Prithvi Reddy) को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाया गया है.

संदीप पाठक ने की इसकी घोषणा 

जानकारी के मुताबिक, पार्टी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने इसकी घोषणा दिल्ली में की. अर्जुन परप्पा हलागिगौदर और बी टी नागन्ना को राज्य आयोजन सचिव नियुक्त किया गया है.

Latest News

डिपॉजिट ग्रोथ से आगे निकली ‘बैंक क्रेडिट ग्रोथ’, फेस्टिव डिमांड और GST रेट कट का दिखा असर

सीजनल फेस्टिव डिमांड, जीएसटी दरों में कटौती और मजबूत रिटेल व एमएसएमई गतिविधियों के चलते इस वर्ष मिड-अक्टूबर तक...

More Articles Like This